27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में जागरूकता लाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें शिक्षक : शिक्षा मंत्री

पटना : खुले में शौच करनेवालों पर निगरानी रखने और सेल्फी लेने के बिहार सरकार के नये फरमान पर कई शिक्षक संघों ने आपत्ति जतायी है. सरकार के नये फरमान से विवाद उत्पन्न होने के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी खुले में शौच करनेवालों के साथ सेल्फी लेने को सही नहीं ठहराया है. […]

पटना : खुले में शौच करनेवालों पर निगरानी रखने और सेल्फी लेने के बिहार सरकार के नये फरमान पर कई शिक्षक संघों ने आपत्ति जतायी है. सरकार के नये फरमान से विवाद उत्पन्न होने के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी खुले में शौच करनेवालों के साथ सेल्फी लेने को सही नहीं ठहराया है. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बुधवार को कहा कि खुले में शौच के दोषी के साथ सेल्फी लेना अलग बात है. व्यक्तिगत रूप से मुझे यह पसंद नहीं है. हम चाहते हैं कि शिक्षक अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर समाज में जागरूकता लायें.

https://t.co/NQPpX7rzF4

शिक्षक संघ कर रहे हैं विरोध

सरकार के नये फरमान का कई शिक्षक संघों ने विरोध किया है. माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि यह शिक्षकों के पद और गरिमा का अपमान है. माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यह सरकार का आदेश नहीं, बल्कि पागलपन है. शिक्षकों को ऐसे कार्य में लगाना, उनकी गरिमा और पद को ठेस पहुंचाना है. साथ ही कहा कि ऐसे कार्यों से शिक्षकों की जान को खतरा भी है. संघ ने कहा है कि बिहार सरकार इस फरमान को तुरंत वापस ले, नहीं तो शिक्षक संघ इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखेगा. मालूम हो कि सभी बीईओ की तरफ से हाइस्कूल के शिक्षकों को निर्देश जारी किया गया है कि वे खुले में शौच करनेवालों को रोकेंगे और उनकी कठोर निगरानी करेंगे. इसके लिए शिक्षकों को ड्यूटी के लिए जहां पत्र भेजा गया है, वहीं प्रधानाध्यापकों को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें