Advertisement
12 हजार हज यात्री जायेंगे बिहार से
अच्छी खबर : हजयात्रा के लिए बढ़ गयीं 20 फीसदी सीटें पटना : हज यात्रा पर इस बार बिहार से लगभग 2000 अधिक यात्री मुकद्दस यात्रा कर सकेंगे. इस बार हज यात्रियों का कोटा फिर 20 फीसदी बढ़ गया है, इस कारण इस बार बिहार से हज पर जाने वाले यात्रियों की कुल संख्या 12 […]
अच्छी खबर : हजयात्रा के लिए बढ़ गयीं 20 फीसदी सीटें
पटना : हज यात्रा पर इस बार बिहार से लगभग 2000 अधिक यात्री मुकद्दस यात्रा कर सकेंगे. इस बार हज यात्रियों का कोटा फिर 20 फीसदी बढ़ गया है, इस कारण इस बार बिहार से हज पर जाने वाले यात्रियों की कुल संख्या 12 हजार से ज्यादा हो गयी है.
पिछले साल सऊदी अरब में निर्माण कार्य होने के कारण 12 फीसदी सीटें घट गयी थीं. इस कारण सीटें घटकर 10 हजार कर हो गयी थीं. इस साल निर्माण कार्य पूरा हो जाने के कारण बिहार के लिए तय कोटा फिर से बहाल कर दिया गया है. बिहार स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि पुरानी व्यवस्था बहाल होने के बाद प्रदेश के लिए 12 हजार का तय कोटा है.
2016-17 में 6500 ने की थी हजयात्रा
वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 6500 यात्रियों ने हज का मुकद्दस सफर किया था. स्टेट हज कमेटी के सीईओ राशिद हुसैन ने बताया कि कुल 6963 अावेदन आये थे, जिनमें से कई ने मानकों का पालन नहीं किया, तो उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया. इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक 2500 से ज्यादा आवेदन वितरित किये गये हैं. इनमें से 75 आवेदन सबमिट हुए हैं. मंगलवार को ऑफलाइन में कुल 25 आवेदन ऑफलाइन और 5 आवेदन ऑनलाइन सबमिट किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement