Advertisement
कॉलेज के कार्यालय में लगायी आग
दुस्साहस : िबहटा के सीपी वर्मा कॉलेज के छात्रों के सभी कागजात जल कर राख बिहटा : सीपी वर्मा कॉलेज के कार्यालय में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.जब तक लोग पहुंचते कार्यालय जलने लगा. घटना की सूचना पर बिहटा बीडीओ और पुलिस वहां पहुंची. किसी प्रकार अग्निशमन की टीम को बुला कर […]
दुस्साहस : िबहटा के सीपी वर्मा कॉलेज के छात्रों के सभी कागजात जल कर राख
बिहटा : सीपी वर्मा कॉलेज के कार्यालय में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.जब तक लोग पहुंचते कार्यालय जलने लगा. घटना की सूचना पर बिहटा बीडीओ और पुलिस वहां पहुंची. किसी प्रकार अग्निशमन की टीम को बुला कर आग पर काबू पाया गया. इसमें छात्रों के सारे आवश्यक कागजात राख हो गये. मौके पर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने छानबीन के बाद कॉलेज के क्लर्क के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को सूचना मिली कि कार्यालय से धुआं निकल रहा है.जब कॉलेज के पास पहुंचे तो देखा कि कार्यालय में बहुत तेजी से लपटें निकल रही हैं.
बताया जाता है कि यह कमरा अवैध तरीके से अर्घानन्द शर्मा ने अपने कब्जे में कर रखा था. इसमें कई प्रकार के कॉलेज के कागजात तो थे ही बीए पार्ट टू के जो छात्र एडमिट कार्ड के लिए हंगामा कर रहे थे, उनका फाॅर्म भी होगा. यूनिवर्सिटी में अभी तक यह फाॅर्म जमा नहीं हुआ था. पुलिस ने सभी पहलू पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. सीपी वर्मा कॉलेज के जिस कमरे में आग लगायी है वह वही कमरा है, जिसमें बीए पार्ट टू के छात्रों का फॉर्म सहित अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे.
आगजनी पर उठते सवाल : कॉलेज के किसी अन्य कमरे को छेड़छाड़ नहीं किया गया, जिससे बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर वह कौन लोग थे, जिन्होंने आग लगायी. इसमें बड़ा सवाल ये भी था कि कहीं एडमिट कार्ड को लेकर हर रोज हो रहे हंगामे को दबाने के लिये तो ऐसा नहीं किया गया.
बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि यह घटना दंडनीय अपराध है. जिसने भी ऐसा किया है वह हजारों छात्रों के भविष्य के साथ मजाक कर रहा है.जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी.
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 स्थित आजाद नगर में मंगलवार की दोपहर को अचानक शॉट सर्किट से लगी आग के कारण करीब नौ झोंपड़ीनुमा व खपरैल घर जल कर राख हो गये. आग की घटना के दौरान घंटों लोगों के बीच अफरा -तफरी मची रही. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार आजाद नगर निवासी श्रीनिवास राय के घर में अचानक शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी.
पछुआ हवा होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास में रहे पड़ोसी व पट्टीदार रामनाराण राय, मेघनाथ राय, देवलाल राय, रामननिवास राय, लालबाबू राय, सुरेंद्र राय, हरेंद्र राय व मंटु राय के घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
घर वालों ने जरूरी सामान को निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग के सामने उन लोगों की एक न चली. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने बिहटा आनंदपुर अग्निशमन सेवा को सूचना दी. इसके अलावा आसपास के ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था. अगलगी में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
धान के खलियान में लगी आग : फुलवारीशरीफ. परसाबाजार थाना के सकरैचा गांव में मंगलवार को दस बजे दिन में मुरल मांझी के धान के खलियान में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी.आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है.
ग्रामीण खलियान में आग लगी देख कर जुटे और अपने स्तर से आग को बुझाया. इस अग्निकांड में बीस हजार रुपये की क्षति होने की आशंका है. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन देने पर मुआवजे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement