Advertisement
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में फिर से हुआ तख्ता पलट
जिला जज के फैसले पर लगा हाईकोर्ट का स्टे आज संभालेंगे प्रधान व महासचिव पद सरना गुट का फिर से कब्जा, मक्कड़ को झटका पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी का फिर तख्ता पलट हो गया है. पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद बीते सात नवंबर के आदेश पर […]
जिला जज के फैसले पर लगा हाईकोर्ट का स्टे
आज संभालेंगे प्रधान व महासचिव पद
सरना गुट का फिर से कब्जा, मक्कड़ को झटका
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी का फिर तख्ता पलट हो गया है. पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद बीते सात नवंबर के आदेश पर तख्त साहिब के कस्टोडियन व पटना के जिला सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत त्रिपाठी के फैसले पर स्टे लगा दिया गया है.
इसके बाद प्रबंधक कमेटी में पुन: हरविंदर सिंह सरना को अध्यक्ष व महासचिव चरणजीत सिंह को बरकरार रखा गया. इसकी जानकारी देते हुए चरणजीत सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय में दायर 1984/ 2017 मामले में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति चक्रधारी चरण सिंह ने मंगलवार को यह आदेश दिया है.
हालांकि, इस तख्ता पलट में अध्यक्ष व महासचिव को छोड़ तीन अन्य पदधारक जो पहले अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ की कमेटी में वरीय उपाध्यक्ष के पद पर रहे सरदार शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा इसी पद पर सरना गुट में भी अपना कब्जा बनाये रखा.
बताते चलें कि बीते सात नवंबर को जिला जल ने अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ की कमेटी बहाल कर विविध कार्य कराने का आदेश दिया था. जिला जज की ओर से आदेश दायर वाद संख्या 150/17 में सुनवाई के दौरान दिया गया था, जिसके आलोक में मक्कड़ गुट ने अपना पद संभाला था. साथ ही बीते 18 नवंबर को प्रबंधक कमेटी की बैठक की थी, जिसमें सरना गुट का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था. सरना गुट के महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को वे प्रधान के साथ पदभार संभालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement