30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने कराया आठ चेकों पर दस्तखत

25 लाख भी निकालने का आरोप पटना : पुनपुन के बरावां पंचायत के वार्ड छह के पार्षद उपेंद्र मांझी ने मुखिया अंजनी देवी और उनके पति धनंजय मधु उर्फ बोलबम सिंह व सहयोगी नीतीश कुमार पर वार्ड के विकास के लिए खोले गये बैंक खाते से 25 लाख गबन करने का आरोप लगाया है. वार्ड […]

25 लाख भी निकालने का आरोप
पटना : पुनपुन के बरावां पंचायत के वार्ड छह के पार्षद उपेंद्र मांझी ने मुखिया अंजनी देवी और उनके पति धनंजय मधु उर्फ बोलबम सिंह व सहयोगी नीतीश कुमार पर वार्ड के विकास के लिए खोले गये बैंक खाते से 25 लाख गबन करने का आरोप लगाया है.
वार्ड के विकास के लिए बैंक खाता वार्ड पार्षद उपेंद्र मांझी और सचिव ममता देवी के नाम पर संपतचक के साेहगी मोड़ स्थित कॉरपोरेशन बैंक में खोला गया है. वार्ड पार्षद का कहना है कि मुखिया पति और उनके सहयोगी ने उन्हें झांसा देते हुए चेक पर दस्तखत करा लिया और उसके बाद धीरे धीरे कर 25 लाख रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने पहले अनुसूचित जाति और जनजाति थाने के साथ ही जिला पर्षद के सीइओ के पास इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि 12 अक्तूबर 2017 को मुखिया, उनके पति और सहयोगी ने बुलाया और कहा कि योजना खुलवाना है, चेक पर दस्तखत कर दीजिए. जब इंकार किया तो धमकी देकर आठ चेक पर जबरन दस्तखत करा लिया. पासबुक और चेकबुक भी जब्त कर लिया. इसके बाद 25 लाख खाते से निकाल लिया. इसकी सूचना बैंक जाने पर मिली. इसकी जानकारी बीडीओ पुनपुन और थानाप्रभारी गौरीचक को लिखित शिकायत भी हुई तो बीडीओ ने समाधान की जगह समझौता करने की सलाह देते रहे.
एसडीओ करेंगे पूरे मामले की जांच: सीईओ
जिला पर्षद के सीइओ सह डीडीसी आदित्य प्रकाश ने बताया कि इस मामले में शिकायत मुखिया और काफी गंभीर है. इस मामले की जांच एसडीओ करेंगे. यदि दोषी पाये गये तो आरोपी के साथ बीडीओ पर भी कार्रवाई की जायेगी. जांच की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. जिला पर्षद के सीइओ सह डीडीसी आदित्य प्रकाश ने बताया कि इस मामले में मुखिया और बीडीओ के खिलाफ शिकायत काफी गंभीर है. शिकायत के बाद इस मामले की जांच मसौढ़ी के एसडीओ से कराने का फैसला किया गया है. यदि कोई भी दोषी पाये गये तो उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. एसडीओ से जांच की प्रक्रिया पूरी कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें