Advertisement
पटना : शहर में रह रहा हर पांचवां नौजवान डायबिटीज का मरीज
आनंद तिवारी पटना : बिगड़ी लाइफस्टाइल लोगों को डायबिटीज (शुगर) बीमारी का शिकार बना रही है. प्रदेश के शहरी क्षेत्र का हर पांचवां युवा डायबिटीज की चपेट में है. पटना डायबिटीज कैपिटल बनने के कगार पर है. स्वास्थ्य विभाग डायबिटीज कंट्रोल के लिए काम कर रही एक निजी एजेंसी की डेढ़ दर्जन जिलों में करायी […]
आनंद तिवारी
पटना : बिगड़ी लाइफस्टाइल लोगों को डायबिटीज (शुगर) बीमारी का शिकार बना रही है. प्रदेश के शहरी क्षेत्र का हर पांचवां युवा डायबिटीज की चपेट में है. पटना डायबिटीज कैपिटल बनने के कगार पर है.
स्वास्थ्य विभाग डायबिटीज कंट्रोल के लिए काम कर रही एक निजी एजेंसी की डेढ़ दर्जन जिलों में करायी गयी सर्वे रिपोर्ट में डराने वाले आंकड़े सामने आये हैं. 18 हजार परिवारों में हुए सर्वे में 20 से 25 फीसदी युवाओं को इस रोग का अधिक खतरा है. पटना में 15 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जो डायबिटीज से जूझ रहे हैं.
45 साल से ऊपर के लोगों का सर्वे
– 66% में बीमारी है अनियंत्रित – 31% महिलाएं शिकार – 69% पुरुष हैं बीमारी से पीड़ित – 63% शहरी लोग पीड़ित – 33% ग्रामीण इलाके के हैं मरीज – 45 से 60 साल के उम्र के लोग बीच में छोड़ देते हैं दवाएं
एेसे बचें
– डायबिटीज की बीमारी से शूगर लेवल की रेगुलर जांच कराते रहें
– लाइफ स्टाइल सही रखें
– अच्छा खाएं समय से खाएं
– शारीरिक रूप से सक्रिय रहें
– इन जिलों में सर्वे पटना, बक्सर, भोजपुर, बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, गया, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर और मुंगेर. 20 से 44 साल उम्र के लोगों में सर्वे का परिणाम- हर पांचवें नौजवान में निकला डायबिटीज
एक साल में ढाई लाख लोगों की स्क्रीनिंग एजेंसी ने एक साल में डेढ़ दर्जन जिलों के 18 हजार परिवार के करीब ढाई लाख लोगों की स्क्रीनिंग की. इसमें पाया गया कि 66% लोग डायबिटीज की दवा का सेवन कर रहे हैं, लेकिन यह नियंत्रित नहीं हो पा रहा है. इसका कारण बीच-बीच में दवा छोड़ना एवं खान-पान नियंत्रित नहीं रखना है. स्क्रीनिंग में 24% ऐसे लोग थे, जो बीमारी होने के बॉर्डर लाइन पर हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शारीरिक मेहनत नहीं करना और बंद कमरे में टीवी, लैपटॉप व मोबाइल पर घंटों बैठने का नतीजा है कि बच्चों व युवाओं में डायबिटीज बढ़ रहा है. ऐसे में जंक फूड से दूर रहने और योग व शारीरिक मेहनत पर ध्यान देना होगा.
– डॉ मनोज कुमार सिन्हा, अधीक्षक, गार्डिनर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement