30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नाम बदल की दूसरी शादी, पहली को फंसाया

लापरवाही : पुलिस ने बिना जांच किये पहली पत्नी के खिलाफ निकलवाया वारंट पटना : वीर अभिमन्यु कुमार की साजिश में समस्तीपुर जिले के पूसा थाने की पुलिस इस तरह से फंसी की पूरी कार्रवाई ही उल्टी हो गयी. दहेज पीड़िता का केस दर्ज करने के बजाय पुलिस ने पीड़िता, उसके भाई और पिता के […]

लापरवाही : पुलिस ने बिना जांच किये पहली पत्नी के खिलाफ निकलवाया वारंट
पटना : वीर अभिमन्यु कुमार की साजिश में समस्तीपुर जिले के पूसा थाने की पुलिस इस तरह से फंसी की पूरी कार्रवाई ही उल्टी हो गयी. दहेज पीड़िता का केस दर्ज करने के बजाय पुलिस ने पीड़िता, उसके भाई और पिता के खिलाफ अभिमन्यु की दूसरी पत्नी के अपहरण का केस दर्ज कर लिया.
इतना ही नहीं पीड़िता और उसके घरवालों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट भी ले लिया. समस्तीपुर जिले की पूसा पुलिस पूरी तरह से गच्चा खा गयी और पटना उसे गिरफ्तार करने पहुंच गयी. इसके बाद पीड़िता की तरफ से समस्तीपुर एसपी को पूरी जानकारी दी गयी. तब जाकर अभिमन्यु के साजिश का पर्दाफाश हुआ और पुलिस की घोर लापरवाही सामने आयी है. अब पूसा के थानेदार, आईओ और पटना के महिला थाने की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
2015 में हुई थी अभिमन्यु की पहली शादी : पटना के मगध कॉलोनी, कुर्जी निवासी इंद्रदेव चौधरी ने अपनी बेटी चांदनी कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ, बीते वर्ष 2015 के 8 जून को समस्तीपुर जिले के पान पतैली निवासी टुनटुन चौधरी के पुत्र वीर अभिमन्यु कुमार से की थी. शादी के बाद एक बच्ची भी हुई. चांदनी का आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और घर से मारपीट कर निकाल दिया. तभी से चांदनी अपने पिता के घर रह रही थी.
दूसरी पत्नी ने सच्चाई पता चलते ही फोड़ दिया भांडा, दी पहली पत्नी को जानकारी
इधर चांदनी के पति अभिमन्यु ने अपना नाम बदल कर मोनू कुमार रख लिया और 24 जून, 2017 को कोलकाता की रहने वाली निकहत प्रवीण से पहली शादी की बातें छिपाते हुए समस्तीपुर में कोर्ट मैरिज कर लिया. शादी के बाद दूसरी पत्नी निकहत प्रवीण काफी खुश थी. शादी के कुछ ही दिन हुए थे कि उसे अपने पति मोनू कुमार की हकीकत पता चल गयी कि वह पहले से शादीशुदा है और पहली पत्नी को घर से बाहर कर चुका है.
हकीकत जानने के बाद दूसरी पत्नी चली गयी कोलकाता : अभिमन्यु की हकीकत जानने के बाद निकहत बेइज्जती के डर से चुपचाप वापस कोलकाता चली गयी. निकहत प्रवीण ने अपने साथ हुए धोखे की बात, अपने पति की पहली पत्नी चांदनी से कह दी और केस करने को कहा. चांदनी कुमारी ने अपने पति अभिमन्यु कुमार उर्फ मोनू कुमार एवं ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले को लेकर राजधानी के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. लेकिन महिला थाने ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय काउंसेलिंग करने की बात कही और कई दिनों बाद आरोपित पति को नोटिस देकर 22 नवंबर को बुलाया था.
अभिमन्यु ने दूसरी पत्नी के अपहरण के झूठे केस में फंसाया : महिला थाना से नोटिस के पहले ही अभिमन्यु ने दिनांक 29 सितंबर, 2017 को पूसा थाने में लिखित आवेदन दे आरोप लगाया की मेरी पत्नी निकहत प्रवीण का अपहरण, पटना निवासी इंद्रदेव चौधरी, उसके बेटे और बेटी चांदनी कुमारी ने की है.
पूसा थाने में दर्ज कांड संख्या 122/2017 में पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं कर कोर्ट में लिखित आवेदन दिया कि नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं और पुलिस की गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे हैं. इसलिए कोर्ट से इसके लिए वारंट दिया जाये.
पति की हत्या कराने के जुर्म में पत्नी को भेजा गया जेल
किराना व्यवसायी अस्सी अहमद की हत्या का आरोपी वशीर पांच करोड़ के माणिक की अंगूठी चोरी मामले में गया था जेल
पटना : किराना व्यवसायी अस्सी अहमद की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनी खातून ने ही रची थी. शास्त्रीनगर पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे है जिसके आधार पर सोनी को जेल भेज दिया है.
वहीं उसके पड़ोसी और प्रेमी वशीर की तलाश कर रही है. हत्या को वशीर ने अंजाम दिया है. पुलिस बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लेगी. यहां बता दें कि वशीर पहले भी जेल जा चुका है. कुछ माह पहले नागेश्वर कॉलोनी में एक मकान से पांच करोड़ की माणिक की अंगूठी चोरी हो गयी थी. इसमें वशीर शामिल था. वह चोरी के बाद अंगूठी को बेचने के चक्कर में था इस दौरान पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसे जेल भेजा था. वह हाल के दिनों जेल से जमानत पर छूटा था. जेल से निकलने के बाद सोनी से उसकी करीबियां बढ़ गयीं थी. दोनों में पहले से संबंध थे. इसकी जानकरी अस्सी अहमद को भी थी.
पंद्रह दिन पहले अस्सी अहमद और उसके पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद से ही सोनी और उसके प्रेमी वशीर ने अस्सी को रास्ते से हटाने की ठान ली. रविवार की सुबह साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया. अब पुलिस को वशीर की तलाश है.
बिना सही जांच के कोर्ट से ले लिया वारंट, दोषियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस के आवेदन को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया. समस्तीपुर पुलिस आरोपित इंद्रदेव चौधरी, उनकी पुत्री चांदनी कुमारी एवं पुत्र को गिरफ्तार करने घर पहुंची और पिता, पुत्री को गिरफ्तार कर पटना महिला थाने लायी. तब सारा भेद खुल गया. इसके बाद इसकी जानकारी समस्तीपुर एसपी को दी गयी. समस्तीपुर, पुलिस अधीक्षक, दीपक रंजन ने मामले को संज्ञान में लिया और सबसे पहले पीड़ित चांदनी कुमारी की प्राथमिकी, पटना महिला थाने में दर्ज करायी.
एसपी समस्तीपुर ने पीड़िता से बात कर दर्ज कराया केस : इसके बाद पीड़िता को पूछताछ के लिए समस्तीपुर बुलाया. एसपी, दीपक रंजन ने बताया की पूसा थाना कांड संख्या 122/17 की आरोपित चांदनी कुमारी एवं इनके पिता इंद्रदेव चौधरी को मुक्त कर दिया गया है.
इस मामले में पूसा थानाध्यक्ष के एवं कांड के अनुसंधानकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पटना महिला थाने के पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही भी सामने आयी है. इसको लेकर कार्रवाई के लिए एसएसपी पटना से अनुशंसा के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें