Advertisement
दोपहर तक प्रखंड कर्मी नहीं आये कार्यालय, जड़ा ताला
दुलहिनबाजार : शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में दोपहर 12 बजे तक पदाधिकारियों व कर्मचारियों को नहीं पाकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. प्रदर्शनकारी तालाबंदी कर प्रखंड कर्मियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पलीगंज एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर […]
दुलहिनबाजार : शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में दोपहर 12 बजे तक पदाधिकारियों व कर्मचारियों को नहीं पाकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. प्रदर्शनकारी तालाबंदी कर प्रखंड कर्मियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पलीगंज एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर अनुपस्थित प्रखंड कर्मियों की हाजिरी काट स्पष्टीकरण की मांग की है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जनप्रतिनिधि व ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में अपनी समस्याओं के निवारण के लिए पहुंचे थे. दोपहर 12 बजे तक पदाधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालय नहीं पहुंचने पर गुस्सा फूट पड़ा. वहीं, गुस्साए जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया व प्रखंड कर्मियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे. हंगामा कर रहे जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का कहना था कि यहां के पदाधिकारी कभी भी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पालीगंज एसडीओ अनिल कुमार राय ने हंगामा कर रहे लोगो को समझा- बुझा कर शांत किया व कार्यालय का निरीक्षण कर अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों की एक दिन की हाजिरी काट कर स्पष्टीकरण की मांग की.
ये कर्मी और पदाधिकारी पाये गये अनुपस्थित : वहीं, पालीगंज एसडीओ अनिल कुमार राय ने बताया की निरीक्षण के दौरान सीओ राकेश कुमार, लिपिक उपेंद्र कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार, पंचायती राज्य पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुनील कुमार, सीडीपीओ कांति सिंह, सुपरवाइजर रेखा शर्मा, बबिता कुमारी, डाटा ऑपरेटर अवधेश कुमार कार्यालय से अनुपस्थित थे. वहीं, सीडीपीओ ने मोबाइल पर सूचना दी कि वे ट्रेजरी के काम से पटना में हैं.
वहीं, कार्यक्रम पदाधिकारी का कार्यालय बंद था. डाटा ऑपरेटर आदित्य कुमार ने बताया कि कार्यक्रम पदाधिकारी स्किम क्लोज करवाने के लिए जिला में गये हुए हैं, जबकि बीडीओ संजीव कुमार अतिरिक्त प्रभार में नौबतपुर प्रखंड कार्यालय गये हुए थे.
वहीं, पालीगंज एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों की एक दिन की हाजिरी काट कर सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement