Advertisement
बिहार : सिनेमा मालिक निर्भय सिंह हत्याकांड में चौथा शूटर लक्ष्मण कुमार गिरफ्तार
पटना : सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह हत्याकांड का चौथा आरोपी शूटर लक्ष्मण कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड का मुख्य शूटर लक्ष्मण ही है. उसने ही 15 सितंबर को बिहटा में सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद से ही लक्ष्मण फरार चल रहा […]
पटना : सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह हत्याकांड का चौथा आरोपी शूटर लक्ष्मण कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड का मुख्य शूटर लक्ष्मण ही है. उसने ही 15 सितंबर को बिहटा में सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद से ही लक्ष्मण फरार चल रहा था.
खास बात यह है कि इसे पुलिस टीम ने पटना के कदमकुआं इलाके से अपने गिरफ्त में लिया. कदमकुआं इलाके में लगातार इसके देखे जाने की सूचना एसएसपी मनु महाराज को मिली थी. जिसके बाद ही थाना की पुलिस टीम लगातार इस पर नजर रख रही थी.
फिर मौका मिलते ही उसे पकड़ लिया. पूछताछ में लक्ष्मण ने कई खुलासा किये. सिनेमा हॉल मालिक की हत्या की साजिश बिहटा के बसौढ़ा गांव में की गयी थी. साजिश के दौरान ही इसकी मुलाकात अमित सिंह से हुई थी. जो अब तक फरार चल रहा है. इसकी तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है.
हत्या में शामिल हुई थी प्रेस लिखी बाइक : हत्या के दौरान लक्ष्मण ने अपनी बाइक इस्तेमाल की थी. जिस पर प्रेस लिखा था. वारदात के दिन जिस शर्ट को लक्ष्मण ने पहन रखा था, संयोग से गिरफ्तारी के वक्त भी उसने वही शर्ट पहन रखा था. सीसीटीवी फुटेज से इसका मिलान भी किया गया है.
एसएसपी मनु महाराज के अनुसार लक्ष्मण लंबे वक्त से कुख्यात अपराधी शंकर चौधरी के लिए काम कर रहा था. सिनेमा हॉल मालिक की हत्या भी मोटी रकम के लिए की गयी थी. यहां बता दें कि इस मामले में पहले ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
पूरी वारदात को खुलासा महज 48 घंटे में ही पटना पुलिस ने कर दिया था. सबसे पहली गिरफ्तारी मुख्य साजिशकर्ता अक्षय कुमार उर्फ गोलू की हुई थी. इसने ही अपराधी शंकर चौधरी और उसके गैंग को हायर किया था. अक्षय की निशानदेही पर ही पुलिस टीम ने शकंर चौधरी, सौरव कुमार उर्फ विशाल राज और मो. शब्बीर उर्फ जाहिद को अरेस्ट कर जेल भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement