Advertisement
बैठक में तय होगी प्रकाश पर्व की रूपरेखा
पटना सिटी : गुटों में बंटे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में सियासी हलचल बढ़ गयी है. दरअसल न्यायालय के आदेश के आलोक में जहां सितंबर में गठित नयी कमेटी भंग हो गयी, वहीं पुरानी कमेटी को फिर से कार्य संभालने का आदेश मिल गया. इसके बाद सितंबर में गठित कमेटी के […]
पटना सिटी : गुटों में बंटे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में सियासी हलचल बढ़ गयी है. दरअसल न्यायालय के आदेश के आलोक में जहां सितंबर में गठित नयी कमेटी भंग हो गयी, वहीं पुरानी कमेटी को फिर से कार्य संभालने का आदेश मिल गया. इसके बाद सितंबर में गठित कमेटी के समर्थकों में बगावत होने लगी, जिसका रंग 18 नवंबर को प्रबंधक कमेटी की प्रस्तावित बैठक में दिख सकता है.
बैठक का एकमात्र एजेंडा है श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वां शताब्दी प्रकाश पर्व का समापन व 351 वें गुरु पर्व के आयोजन की रूप रेखा तय करना. सूत्रों की मानें तो दूसरे गुट के एक दो सदस्य वर्तमान कमेटी के साथ जुड़ सकते है.
इसकी चर्चा तख्त साहिब में तेजी से फैली है. जिन दो सदस्यों को इस गुट में जुड़ने की बात कही जा रही है, वह अभी चुप्पी साधे हुए है. इधर प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह का कहना है कि प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर ही बैठक बुलायी गयी है. क्योंकि समय कम है और तैयारियों को मूर्त रूप देना है.
महासचिव के अनुसार इसमें किसी दूसरे एजेंडे पर अगर चर्चा भी होगी तो वह प्रधान के अनुमति पर होगी. बताते चले कि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में वर्तमान में 14 सदस्य है. जबकि एक सदस्य का निधन हो गया है.
कमेटी का कार्यकाल हो चुका है पूरा
वर्तमान प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल पूरा हो चुका है. ऐसे में न्यायालय के आदेश के आलोक में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने महासचिव को पत्र भेज कर मतदाता सूची प्रकाशन करने का कार्य सौंपा है. इसके तहत 15 से 30 नवंबर तक मतदाता सूची का प्रकाशन कर हरमंदिर साहिब के कार्यालय में, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कार्यालय व प्राधिकार की बेवसाइट पर अवलोकन करने को कहा गया है.
प्राधिकार के उप सचिव राजकिशोर प्रसाद ने भेजे पत्र में यह भी कहा है कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वह अपना नाम जोड़वाना चाहते है, निर्धारित शुल्क के साथ पांच दिसंबर तक प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में आवेदन दे सकते है. जबकि आवेदन फॉर्म प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में 15 से 30 नवंबर के बीच प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही मतदाता सूची से नाम हटाने और संशोधन करने के लिए भी पांच दिसंबर तक आवेदन दिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement