15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आग लगने पर कुआं खोदने की क्यों न आये नौबत जब खाली हैं 75% पद

विजय सिंह पटना : आग की लपटों पर काबू के लिए अगर आप, 100 प्रतिशत फायर बिग्रेड के भरोसे हैं तो संभल जाएं. सूबे में इस विभाग की हालत बहुत पतली है. जैसे-तैसे जुगाड़तंत्र और भगवान भरोसे फायर सुरक्षा की गाड़ी को खींचा जा रहा है. सूबे के फायर विभाग में करीब 75% पद खाली […]

विजय सिंह
पटना : आग की लपटों पर काबू के लिए अगर आप, 100 प्रतिशत फायर बिग्रेड के भरोसे हैं तो संभल जाएं. सूबे में इस विभाग की हालत बहुत पतली है. जैसे-तैसे जुगाड़तंत्र और भगवान भरोसे फायर सुरक्षा की गाड़ी को खींचा जा रहा है. सूबे के फायर विभाग में करीब 75% पद खाली हैं.
महज 25% पदों पर कार्यरत लोगों के भराेसे धधकती आग की लपटों पर पानी डाला जा रहा है. जो पहले से स्वीकृत हैं, उन्हें नहीं भरी जा रहा है. विभाग की तकनीकी शाखा रिक्तियों को भरने के साथ नये पदों के सृजन की मांग कर रहा है. पर अब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है. इस महीने राज्य अग्निशमन पदाधिकारी व सह निदेशक का अतिरिक्त प्रभार देख रहे उपेंद्र प्रसाद भी रिटायर्ड हो जायेंगे.
फायर डिपार्टमेंट का बुरा हाल : रिक्तियों को भरने के साथ नये पदों के सृजन की मांग पर नहीं हो सका है फैसला
फायर बिग्रेड में स्वीकृत पद व रिक्तियां
पदनाम स्वीकृत पद कार्यरत रिक्तियां
राज्य अग्निशमन पदाधिकारी (डायरेक्टर) 01 अस्थायी प्रभार 01
सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी 01 00 01
डिविजन फॉयर आॅफिसर 01 00 01
सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी 04 00 04
अग्निशमनालय पदाधिकारी 104 06 98
सब ऑफिसर 89 89 00
प्रधान अग्निक 244 110 134
प्रधान अग्निक चालक 221 52 168
अग्निक चालक 969 00 969
अग्निक 2986 874 2112
मामूली स्ट्रेंथ पर काम करना हो रहा है मुश्किल
शहर के मॉल, बड़े कॉम्पलेक्स या मकान-दुकान में आग लगने पर पहुंचने वाली फायर ब्रिगेड दल पर लोग गुस्सा दिखाते हैं. गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर देना या फिर कर्मचारियों से मारपीट की घटनाएं भी हो जाती हैं लेकिन कर्मचारियों और उनके विभाग की क्या स्थिति है यह कोई नहीं जान पाता है.
इतने मामूली स्ट्रैंथ पर काम करना कितना मुश्किल है इसका अंदाजा रिक्तियों के आंकड़े केा देख कर लगाया जा सकता है. विभाग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वक्त गर्मी के महीने होते हैं. अप्रैल से लेकर जून तक आगलगी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसमें गांव-देहात के खेतों में आगलगी होती है वहीं शहरों में भी शॉट सर्किट से आगलगी की बड़ी घटनाएं हो जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें