22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजयात्रा के लिए पहले दिन 150 ने लिया फॉर्म

फॉर्म भरना हुआ शुरू पटना : पटना के हज भवन में पहले दिन हज जाने के लिए कुल 150 व्यक्तियों ने फॉर्म लिया. फॉर्म भरने के पहले दिन एक भी आवेदन सबमिट नहीं किया गया. इसके पहले बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष अल्हाज इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने हज 2018 के लिए आज […]

फॉर्म भरना हुआ शुरू
पटना : पटना के हज भवन में पहले दिन हज जाने के लिए कुल 150 व्यक्तियों ने फॉर्म लिया. फॉर्म भरने के पहले दिन एक भी आवेदन सबमिट नहीं किया गया. इसके पहले बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष अल्हाज इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने हज 2018 के लिए आज हज भवन पटना के सभागार में हज आवेदन फार्म का विमोचन किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हज आवेदन भरने का सिलसिला सात दिसंबर 2017 तक चलेगा. हज आवेदन फार्म वेबसाइट से भी डाउनलोड करके भरा जा सकता है. राज्य हज समिति के द्वारा बिहार के सभी जिलों में हज आवेदन फार्म पहुंचाने का प्रयास जारी है और आशा की जाती है कि एक दो दिनों के अंदर सभी स्थानों पर हज आवेदन फार्म उपलब्ध करा दिया जायेगा. हज आवेदन फार्म बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय एवं अन्य दीनी तथा मिल्ली इदारों के कार्यालय, सभी जिला के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय और हज से संबंधित सभी जिला के जिम्मेदार से संपर्क कर नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं.
कंट्रोल रूम में करें फोन
पासपोर्ट या हज आवेदन फार्म के संबंध में कठिनाई के लिए बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय फोन नंबर 0612–2203315, मोबाईल नम्बर: 8271463343 इजहार अहमद, 9693638579 सगीर अहमद, 9308102375 मो अखतर हुसैन, 9939292133 मो दानिश, 9097171909 फरहानुल हक या इमेल biharstatehajcommittee@gmail.com करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें