Advertisement
नर्सों से अधीक्षक ने की पूछताछ, हुई नोक-झोंक आक्रोश
एनएमसीएच से नवजात की चोरी का मामला पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग स्थित लेबर रूम में कार्यरत नर्सों से बुधवार को नवजात बच्चे की चोरी प्रकरण में अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद ने पूछताछ की. साथ ही दो नर्सों को वहां से दूसरे जगह ड्यूटी लगाने की […]
एनएमसीएच से नवजात की चोरी का मामला
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग स्थित लेबर रूम में कार्यरत नर्सों से बुधवार को नवजात बच्चे की चोरी प्रकरण में अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद ने पूछताछ की. साथ ही दो नर्सों को वहां से दूसरे जगह ड्यूटी लगाने की बात कही गयी. इसी बात पर नर्स व अधीक्षक में नोक-झोंक हुई. नर्सों ने इस पर आक्रोश जताया.
नर्सों का कहना था कि वे इस मामले में कैसे दोषी हैं. इस मामले में अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह का कहना था कि वे निदेशक प्रमुख को कार्रवाई के लिए लिखेंगे. दूसरी ओर, विभागाध्यक्ष डॉ रेणु रोहतगी की यूनिट में बेड संख्या तीन पर भर्ती सरोज देवी बुधवार को बच्चे के इंतजार में टकटकी लगाये रहीं.
युवा राजद ने फूंके पुतले : पीड़िता के चोरी गये नवजात बच्चे की बरामदगी व अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवाल पर युवा राजद के नेताओं ने बुधवार अस्पताल के मुख्य गेट पर सीएम नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के पुतले फूंके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement