पटना/दानापुर : संघमित्र एक्सप्रेस डाउन ट्रेन से पैसेंजर 24 वर्षीय इम्तियाज का शव सोमवार को दानापुर में उतारा गया. उसकी मौत ट्रेन में ही हो गयी थी. उसकी मौत के पीछे बीमारी का होना बताया जा रहा है. साथ में यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि उसके पेट में दर्द था. इटारसी स्टेशन पर इम्तियाज का रेलवे चिकित्सक द्वारा इलाज भी किया गया था, लेकिन हालत में सुधार नहीं आया.
मुगलसराय स्टेशन तक आते-आते उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गयी और दानापुर स्टेशन आते-आते उसने दम तोड़ दिया. जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है.
यात्रा रद्द की दी थी सलाह : रेल चिकित्सकों ने जांच कर उसे दवा दी थी. साथ ही यात्रा रद्द करने को कहा था. लेकिन उसने यात्रा जारी रखी. मृतक के पिता मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि जबलपुर पहुंचने पर उसने फोन भी किया था. उस समय उसकी आवाज लड़खड़ा रही थी. पिता ने भी यात्रा छोड़ कर इलाज कराने की बात कही थी, पर इम्तियाज यात्रा करता रहा. जीआरपी प्रभारी राम प्रबोध यादव ने बताया कि ट्रेन के अन्य यात्रियों से लिये गये बयान में बताया गया कि मुगलसराय से ट्रेन छूटने के बाद यात्री की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गयी थी. उसके पास से दो बैग, एक मोबाइल, वोटर आइडी कार्ड व पैन कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किये गये. पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
समस्तीपुर का था रहनेवाला : ट्रेन के दानापुर पहुंचने पर जीआरपी को यात्री की मृत्यु होने की सूचना मिली थी. यात्री समस्तीपुर का रहनेवाला था और बेंगलुरु से पटना के लिए यात्रा कर रहा था. जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा ी की इटारसी स्टेशन पर ही हालत बिगड़ गयी थी. उसके पेट में दर्द था.
यात्री अपना ख्याल खुद रखें तो बेहतर : अगर आप रेल यात्रा कर रहे हैं, तो प्राथमिक उपचार के लिए खुद तैयार रहना होगा. ट्रेन में अगर तबीयत बिगड़ी, तो अगले स्टेशन का इंतजार करना पड़ेगा. उसमें भी कुछ खास स्टेशन पर ही चिकित्सक की सुविधा होती है. चिकि त्सकीय सुविधा उन्हीं स्टेशनों पर उपलब्ध होती है, जो किसी जिले के स्टेशन हों. इसके अलावा अनुमंडल के स्टेशन तथा ज्यादा टिकट बिक्रीवाले स्टेशन को इस श्रेणी में रखा गया है. यात्रा में तबीयत खराब होने पर यात्री को पहले कोच कंडक्टर को सूचना देनी होती है. वह नजदीकी कंट्रोल रूम को सूचित करेगा. तब जाकर चिकित्सकीय सुविधावाले स्टेशन पर यात्री का इलाज किया जायेगा.