17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भाड़े की मशीन से होगी सड़कों की सफाई

स्थायी समिति की बैठक में लिया फैसला पटना : मंगलवार को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर सीता साहू ने की. इस दौरान नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, समिति के सदस्य व निगम के अधिकारी भी मौजूद […]

स्थायी समिति की बैठक में लिया फैसला
पटना : मंगलवार को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर सीता साहू ने की. इस दौरान नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, समिति के सदस्य व निगम के अधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के सड़कों की सफाई के लिए निगम रोड स्वीपिंग मशीन किराये पर लेगा. इंदौर व पुणे मॉडल की तर्ज पर रोड स्वीपिंग मशीन का उपयोग प्रकाश पर्व के समापन के दौरान किया जायेगा. अगली बैठक में निगम अभियंता आरएफपी के साथ संलेख लाया जायेगा. इसके बाद निविदा के आधार पर काम किया जायेगा.
सब कुछ सही रहा, तो पूरे शहर के लिए स्वीपिंग मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा. गौरतलब है कि मार्केट में मशीन की कीमत दो करोड़ रुपये के लगभग है.
मौर्यालोक में मेंटेनेंस शुल्क बढ़ेगा : नगर निगम की ओर से मौर्यालोक के दुकानदारों व कार्यालयों का मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाया जायेगा. इस पर भी निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए निगम के भू-संपदा पदाधिकारी को मेंटेनेंस शुल्क कितना बढ़ाया जायेगा, अगली बैठक में रिपोर्ट के आधार पर शुल्क तय कर दिया जायेगा.
सशर्त दी गयी है सौंदर्यीकरण की योजना
नगर निगम की ओर से सशर्त बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पास सौंदर्यीकरण की योजना को दी गयी. इसमें चेंबर को पास के रास्ते की चौड़ाई कम नहीं होने व किसी तरह का स्थायी निर्माण नहीं करने के साथ एनओसी दी गयी है. इसके अलावा वार्ड 22 में सहयोगपुरी से प्रोफेसर कॉलोनी के बीच पार्क का नाम स्वामी विवेकानंद पार्क रखने का निर्णय लिया गया. इसमें स्थायी वार्ड पार्षद से भी संबंधित लेटर मांगा गया है.
इन मुद्दों पर भी हुआ निर्णय
बीते नाला उड़ाही में मैनहोल में फंस कर मरनेवाले दीपूचौधरी व जितेंद्र पासवान को केंद्र सरकार के निर्देश पर दस दस लाख रुपये देने का निर्देश पास हुआ. इसमें बची हुई साढ़े चार लाख की राशि दी जायेगी. शेष राशि पहले ही दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें