Advertisement
मंत्री ने निर्माणाधीन विधायक आवास का किया निरीक्षण
गुणवत्ता के साथ समय पर हो काम पूरा पटना : भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी आर ब्लॉक जाकर विधायक व विधान पार्षद के लिए बन रहे सरकारी मॉडल आवास का निरीक्षण किया. उन्होंने आर ब्लॉक में तैयार एक मॉडल आवास को देखा. उन्होंने कहा कि मॉडल आवास यूनिक बन रहा है. उन्होंने अभियंताओं को आवास […]
गुणवत्ता के साथ समय पर हो काम पूरा
पटना : भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी आर ब्लॉक जाकर विधायक व विधान पार्षद के लिए बन रहे सरकारी मॉडल आवास का निरीक्षण किया. उन्होंने आर ब्लॉक में तैयार एक मॉडल आवास को देखा. उन्होंने कहा कि मॉडल आवास यूनिक बन रहा है. उन्होंने अभियंताओं को आवास में और बेहतर सुविधा के सुझाव दिये.
उन्होंने एसी के लिए आवास तैयार होने से पहले उसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय पर आवास निर्माण करने का अभियंताओं को कहा. आर ब्लॉक में विधान पार्षदों के लिए 75 मॉडल आवास का निर्माण हो रहा है. वहीं, वीरचंद पटेल पथ में 243 विधायकों के लिए मॉडल आवास तैयार हो रहा है. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री ने आर ब्लॉक जाकर बन रहे मॉडल आवास का निरीक्षण किया.
कैबिनेट की बैठक से पहले
मंत्री महेश्वर हजारी ने अपने कार्यालय कक्ष में राजपत्रित व अराजपत्रित स्थापना व निगरानी प्रशाखा की समीक्षा की. उन्होंने सभी प्रशाखा में रिक्तियों के बारे में सूचना
उपलब्ध करा कर राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजने का अधिकारियों को निदेश दिया. उन्होंने अभियंताओं की बहाली संविदा पर कर समय पर योजनाओं को पूरा किये जाने की बात कहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement