पटना : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म शताब्दी वर्ष समारोह 23 नवंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को सदाकत आश्रम में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शताब्दी समारोह के समापन के अवसर पर 19 नवंबर को सभी जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार गोष्ठी व सेमिनार होगा. बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह व अन्य मौजूद थे.
तालाब निर्माण पर मिलेगा 90 प्रतिशत अनुदान : डॉ प्रेम
पटना. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि सिंचाई के लिए तालाब के निर्माण के लिए किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष 2017–18 में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत दक्षिण बिहार के 17 जिलों बांका, मुंगेर, जमुई, नवादा, गया, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, भागलपुर, लखीसराय, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, पटना एवं अरवल में यह योजना चलायी जायेगी.