Advertisement
बिहार : बिना दान-दहेज हुई शादी बैलगाड़ी पर निकली बरात
समाज के लिए पेश की गयी मिसाल बायसी (पूर्णिया) : बायसी प्रखंड की पुरानागंज पंचायत में बायसी कलामंच की ओर से बिना दहेज शादी करायी गयी. पुरानागंज गांव का लड़का मुखमुर शाकीर अंसारी, पिता हसीब अंसारी बैलगाड़ी से बरात लेकर उसी गांव की लड़की तराना कौशर, पिता स्व नईम अंसारी के दरवाजे पर पहुंचे. इसके […]
समाज के लिए पेश की गयी मिसाल
बायसी (पूर्णिया) : बायसी प्रखंड की पुरानागंज पंचायत में बायसी कलामंच की ओर से बिना दहेज शादी करायी गयी. पुरानागंज गांव का लड़का मुखमुर शाकीर अंसारी, पिता हसीब अंसारी बैलगाड़ी से बरात लेकर उसी गांव की लड़की तराना कौशर, पिता स्व नईम अंसारी के दरवाजे पर पहुंचे.
इसके बाद निकाह हुआ. इस शादी में लड़के के परिवार ने दहेज के रूप में कुछ भी नहीं लिया. मुखिया बदरे आलम ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से चलाये जा रहे दहेज मुक्त अभियान का असर अब दिखने लगा है. बायसी कलामंच के संजर अंसारी व कैसर अंसारी ने शादी में आये हुए लोगों को शपथ दिलायी कि वह न तो दहेज लेंगे, न ही दहेज देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement