23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन दुश्मनवा हम्मर बेटवा के मार देलई

फुलवारीशरीफ : मजदूरी करने वाले मुन्ना राम को अपने होनहार बड़े बेटे अविनाश से बड़ी आस थी. रोते हुए मुन्ना राम की पत्नी उषा देवी ने बताया की उसका बेटा अगले साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. पुनपुन के शहीद रामानंद राम गोविंद सिंह हाई स्कूल में नवमी का छात्र अविनाश पढ़ने में तेज […]

फुलवारीशरीफ : मजदूरी करने वाले मुन्ना राम को अपने होनहार बड़े बेटे अविनाश से बड़ी आस थी. रोते हुए मुन्ना राम की पत्नी उषा देवी ने बताया की उसका बेटा अगले साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. पुनपुन के शहीद रामानंद राम गोविंद सिंह हाई स्कूल में नवमी का छात्र अविनाश पढ़ने में तेज था. बेटे की मौत ने गरीब परिवार के सपने को तो दिया. मां उषा देवी छाती पीटकर विलाप कर रही थी की कौन दुश्मनवा हलई हो जे हम्मर बेटवा के मार देलई. अविनाश का छोटा भाई अभिषेक और एक छोटी बहन मिन्नी कुमारी का भी रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
फुलवारीशरीफ : ईश्वर भी कभी-कभी अजीब लीलाएं दिखाता है, जिसे लोग चमत्कार का नाम देते हैं. ऐसा ही चमत्कार पटना के पीएमसीएच में सोमवार को देखने को मिला जब परसा बाजार के सकरैचा गांव में नाच के दौरान चली गोली से हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिये लाये गये एक मृत युवक मनोज चौधरी की सांसें चलने लगीं.
मनोज चौधरी के दाह-संस्कार की तैयारियों में जुटे परिजनों को जब यह सूचना मिली, तो वे चमत्कार मानते हुए मनोज के जिंदगी की दुआएं करने लगे. फिलहाल घायल मनोज का इलाज पीएमसीएच में ही चल रहा है.
गोली लगने पर घायल मनोज चौधरी को शंभु शिवम नाम के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी. डॉक्टर की पुष्टि के बाद परसा बाजार थाने की पुलिस टीम अविनाश की लाश के साथ ही मनोज की बॉडी को भी पोस्टमार्टम कराने पीएमसीएच ले गयी.
इस बीच काफी समय बीत चुका था, लेकिन ​पोस्टमार्टम कराने से चंद समय पहले ही अचानक से मनोज की सांसें चलने लगीं. ये देख वहां मौजूद लोग तुरंत उसे एडमिट कराने के लिए पीएमसीएच में ले गए जहां उसका इलाज अभी आईसीयू चल रहा है. वह कोमा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें