नयी दिल्ली/पटना: सामाजिक सरोकारों से लबरेज प्रणव कुमार को कृषक अनुसूचित जाति एवं जनजाति शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति का लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण टीम, बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालुदास वैरागी ने नियुक्ति पत्र में कहा है कि प्रणव कुमार के सामाजिक कार्यों को देखते हुए इन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है और हमारी आशा है कि ये निरंतर कृषक समाज की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे.
अपनी नियुक्ति प्रणव कुमार ने कहा कि समिति ने मुझ पर जो भरोसा जताया है कि उसके लिए मैं समिति के तमाम पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं. मैं अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन करूंगा. प्रणव कुमार ने कहा कि बीते एक दशक से सामाजिक-राजनीतिक अनुभव मुझे नयी जिम्मेदारी के काम आयेगा. हमारी प्राथमिकता में हमारे किसान हैं. वे ही हमारे अन्नदाता हैं. जब तक अन्नदाता खुशहाल नहीं होगा, तो दूसरे लोग कैसे सुखी हो सकते हैं.
एक सवाल के जवाब में प्रणव कुमार ने कहा कि हम बिहार के तमाम किसानों की हितों के लिए समय-समय पर सरकार से बेहतर समन्वय बनायेंगे. किसानों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान और कार्यशाला का आयोजन करायेंगे.