28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 से पटना एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में विजिटर्स के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

पटना : शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ से मची अफरातफरी को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने 14 नवंबर से एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में विजिटर्स के प्रवेश को बंद करने का निर्णय लिया है. एआईआई के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक केएल शर्मा ने शुक्रवार की घटना को लेकर अायोजित प्रेस […]

पटना : शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ से मची अफरातफरी को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने 14 नवंबर से एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में विजिटर्स के प्रवेश को बंद करने का निर्णय लिया है. एआईआई के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक केएल शर्मा ने शुक्रवार की घटना को लेकर अायोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अगले तीन महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर यह निर्णय लागू होगा. उसके अनुभव को ध्यान में रखते हुए इसे आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा. अनुभव अच्छा रहा तो स्थायी रूप से इस प्रावधान को लागू किया जायेगा.
3000 वर्गमीटर में बनेगा यात्री इनक्लोजर
पटना एयरपोर्ट के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक ने यह भी बताया कि टर्मिनल भवन पर दबाव कम करने के लिए इसके बाहर एक यात्री इनक्लोजर बनेगा. वहां दो घंटा से पहले आये हवाई यात्री बैठेंगे. तीन हजार वर्गमीटर में फैले इस इनक्लोजर की कुुल यात्री क्षमता 300 होगी. इससे चेक इन एरिया और सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में यात्रियों के दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी. वर्तमान टर्मिनल भवन की यात्री क्षमता 575 है, जिसमें सिक्यूरिटी होल्ड एरिया की 375 अौर चेक इन एरिया में 200 लोगों के बैठने की जगह है.

एक समय में टर्मिनल भवन के भीतर क्षमता से अधिक यात्रियों की मौजूदगी से उन्हें परेशानी होती है और बैठने की जगह नहीं मिलती. इसे रोकने के लिए दो घंटा से पहले आये यात्रियों का प्रवेश बंद करने और उन्हें अलग बिठाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह सिक्यूरिटी होल्ड एरिया के भीतर के यात्री दवाब को कम करने के लिए डिपार्चर से एक घंटे पहले यात्रियों को उसमें प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है. हालांकि क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी कहा कि चेक इन एरिया और सेक्यूरिटी होल्ड एरिया में लोगों की उपस्थिति के अनुरूप इस दो और एक घंटे की अवधि में कमी या इजाफा भी किया जा सकता है.

स्टेट हैंगर की जमीन देने पर सहमत
स्टेट हैंगर की जमीन के बदलेन के तरीके को लेकर राज्य सरकार से सहमति बन चुकी है. अब नया स्टेट हैंगर बनने से पहले राज्य सरकार जमीन देने पर सहमत है. अगले माह से यहां एप्रन बनाने का काम शुरू होगा और अगले साल अक्तूबर तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. दो एप्रन का यहां निर्माण किया जायेगा और इससे एयरपोर्ट पर बड़े विमानों के एप्रन की संख्या छह हो जायेगी. इससे विमानों के पार्किंग में समस्या नहीं होगी.
ठंड के बाद स्लॉट आवंटन होगा शुरू
धुंध व खराब मौसम के खत्म होने तक पटना एयरपोर्ट पर किसी एयरलाइंस को नये विमान के परिचालन के लिए स्लॉट नहीं दी जायेगी. जाड़ा खत्म होने के बाद खाली समय में स्लॉट आवंटन शुरू होगा और 25 मार्च से 24 घंटे सेवा शुरू होने के बाद ही यह पूरी तरह मांग आधारित हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें