28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़, फायरिंग

श्याम सुंदर यादव को पकड़ने गयी थी पुलिस मोकामा : कुख्यात श्याम सुंदर यादव को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल–बाल बच गये. यह घटना मोकामा थाना के कन्हायपुर गांव में शुक्रवार की सुबह हुई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर तीन राउंड फायरिंग की. इसमें […]

श्याम सुंदर यादव को पकड़ने गयी थी पुलिस
मोकामा : कुख्यात श्याम सुंदर यादव को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल–बाल बच गये. यह घटना मोकामा थाना के कन्हायपुर गांव में शुक्रवार की सुबह हुई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर तीन राउंड फायरिंग की. इसमें कुख्यात श्याम सुंदर यादव के घायल होने की चर्चा है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात श्याम सुंदर यादव साथियों के साथ अपने घर के पास छिपा है. थानाध्यक्ष कैसर अली ने दल-बल के साथ संभावित ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को देखते ही कुख्यात फायरिंग करने लगा. पुलिस ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी फायरिंग की. वहीं अपराधियों की घेरने का काम शुरू किया. इस बीच मौका मिलते ही कुख्यात साथियों के साथ मौके से भागने लगा.
पुलिस ने काफी दूर तक अपराधियों का पीछा किया, लेकिन तंग गलियों की वजह से सभी अपराधी भागने में कामयाब हो गये. इधर, गांव में अचानक फायरिंग से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण अपनी जान बचाने की खातिर इधर- उधर भागने लगे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराधियों के भागने के दौरान बीच में कई ग्रामीणों के आ गये, जिसको लेकर पुलिस ने अपराधियों पर फायरिंग बंद करना ही मुनासिब समझा. इधर, अपराधी गांव से बाहर निकलते ही घोड़े पर सवार होकर टाल की ओर फरार हो गये. वहीं, पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा.
इस मामले में श्याम सुंदर यादव समेत दर्जन भर अपराधियों पर एफआईआर दर्ज हुई है.इधर श्याम सुंदर गिरोह ने हथियार दिखा किसान जयराम सिंह का ट्रैक्टर लूट लिया. यह घटना गुरुवार की शाम कन्हायपुर टाल में हई. हालांकि, पुलिस ने छापेमारी कर चंद घंटे में ट्रैक्टर बरामद कर लिया.
पकड़ने को टीम गठित
कुख्यात श्याम सुंदर यादव को दबोचने के लिए टीम गठित की गयी है. वहीं, इलाके में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. घुड़सवार दस्ता भी मंगाया जा रहा है.शीघ्र ही वह पुिलस की िगरफ्त में होगा.
मनोज तिवारी, एएसपी बाढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें