Advertisement
जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट व फायरिंग
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो हुई.दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में मारपीट की, जबकि एक पक्ष के लोगों ने वर्चस्व को कायम रखने के लिए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने […]
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो हुई.दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में मारपीट की, जबकि एक पक्ष के लोगों ने वर्चस्व को कायम रखने के लिए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार शेरपुर गांव निवासी मिथिलेश राय व जयप्रकाश यादव के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद बात काफी बढ़ गयी.
दोनों ओर से काफी संख्या में लोग लाठी- डंडा व हथियार से लैस होकर जुट गये. देखते- देखते दोनों पक्ष भिड़ गये. इस क्रम एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ करीब आधा दर्जन हवाई फायरिंग कर दी. गोलीबारी होते ही गांव के लोग इधर- उधर भागने लगे. एसआई आरके दास ने गोलीबारी की घटना की पृष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement