Advertisement
बिहार : तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी पर लालू प्रसाद हुए सहमत
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में तेजस्वी प्रसाद यादव ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. राजद सुप्रीमो अपने आवास पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि पार्टी बड़ी होती है. लोग अपना मत व्यक्त करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे बोले हैं तो कोई […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में तेजस्वी प्रसाद यादव ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. राजद सुप्रीमो अपने आवास पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि पार्टी बड़ी होती है. लोग अपना मत व्यक्त करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे बोले हैं तो कोई दूसरा उम्मीदवार थोड़े ही खड़ा होने के लिए आ रहा है कि हमको बना दीजिए. अभी चुनाव दूर है. सब कोई मिल बैठकर तय करेंगे. उन्होंने कहा कि वह तेजस्वी के बारे में ऐसा इसलिए नहीं कर रहे है कि वह मेरा बेटा है. तेजस्वी हमलोगों से काफी आगे है.
बिहार की जनता तेजस्वी की भाषा और परफॉरमेंस को याद करती है. अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान को उन्होंने देखा है, उसमें ऐसी कोई बात नहीं है. लालू ने कहा कि आज युवाओं का जमाना है. टिकट से लेकर सभी जगहों पर यूथ को आगे लाना होगा. उन्होंने कहा कि डॉ रामचंद्र पूर्वे का पावर अधिक है. वह चाहें तो उनके ऊपर भी एक्शन ले सकते हैं.
ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन क्यों रद्द हुआ: लालू प्रसाद ने कहा कि राजगीर में आयोजित होनेवाला दो दिवसीय सम्मेलन क्यों रद्द किया गया. राज्य सरकार को इसकी तैयारी पर 60 करोड़ खर्च करने पड़े. सम्मेलन में मनोरंजन के लिए सोनू निगम की टीम के साथ करार करा लिया गया. नीतीश कुमार को बताना होगा कि यह सम्मेलन रद्द क्यों किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement