Advertisement
हम सभी एक अज्ञात सत्ता से संचालित
गांधी मैदान में भागवत ज्ञान यज्ञ का चौथा दिन पटना : आध्यात्मिक सत्संग समिति द्वारा गांधी मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथा व्यास साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हम सब किसी अज्ञात सत्ता से संचालित हैं. भागवत कथा सुनने से पुण्य का फल मिलता है. कथा श्रवण के वक्त भावना ऐसी […]
गांधी मैदान में भागवत ज्ञान यज्ञ का चौथा दिन
पटना : आध्यात्मिक सत्संग समिति द्वारा गांधी मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथा व्यास साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हम सब किसी अज्ञात सत्ता से संचालित हैं. भागवत कथा सुनने से पुण्य का फल मिलता है. कथा श्रवण के वक्त भावना ऐसी बनी रहनी चाहिए कि संपूर्ण चित्त चेतना उसी सत्य सागर में समाहित हो जाये.
गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए दीदी मां ने कहा कि इंद्रद्युम्न ने देवल ऋषि से शापवश ग्राह योनि को प्राप्त किया था. हाथी का थल में और ग्राह का जल में बड़ा बल रहता है.
जल में क्रीडा करते हुए ग्राह ने गज को पकड़ा तो दोनों में भीषण खींच तान हुई. जब गजेंद्र के सारे प्रयत्न व्यर्थ हो गये तब उसके भगवान को आर्त भाव से पुकारा हे गोविंद हे गोपाल अब तो जीवन होरे. गजेंद्र की पुकार सुन भगवान श्री कृष्ण रुक्मिणी की सेवा से उठ भक्त की रक्षा को चल पड़े. सुदर्शन चक्र चलाकर पहले ग्राह को वैकुंठ धाम दिया फिर गजेंद्र को मोक्ष प्रदान किये.
अश्विनी चौबे और रामकृपाल भी पहुंचे : साध्वी जी का अभिनंदन यजमान आरके सिन्हा ने किया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और सांसद रामकृपाल यादव ने साध्वी जी का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके पहले सांसद आरके सिन्हा ने यज्ञ विहित पंचांग, वास्तुपीठ, सर्वतोभद्र, चतुषष्ठी, योगिनी, सूर्यादि नवग्रह सहित श्री मदभागवत महापुराण का पूजन संपन्न किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement