36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग, वाहनों में तोड़फोड़

श्याम सुंदर गिरोह के आतंक से ग्रामीणों में दहशत मोकामा : रंगदारी की मांग को लेकर कुख्यात श्याम सुंदर ने ऑटो के शीशे तोड़ दिये. वहीं, दहशत फैलाने के लिए दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. यह घटना मोकामा थाना के कन्हायपुर में हुई. सुल्तानपुर में विधवा से गैंगरेप के बाद पुलिस बुधवार की सुबह […]

श्याम सुंदर गिरोह के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
मोकामा : रंगदारी की मांग को लेकर कुख्यात श्याम सुंदर ने ऑटो के शीशे तोड़ दिये. वहीं, दहशत फैलाने के लिए दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. यह घटना मोकामा थाना के कन्हायपुर में हुई. सुल्तानपुर में विधवा से गैंगरेप के बाद पुलिस बुधवार की सुबह से ही कुख्यात की तलाश में जुटी थी. इधर, देर रात उसने दोबारा वारदात कर इलाके में सनसनी फैला दी.
पुलिस ने अविलंब घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधियों को घेरने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन एक भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आ सका. घोड़े पर सवार अपराधी टाल इलाके की ओर भागने में सफल हो गये. हालांकि, पुलिस रंगदारी की मांग व गोलीबारी की घटना से इन्कार कर रही है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ऑटो चालकों से प्रतिदिन बीस रुपये रंगदारी मांगी जा रही है. इसी बात को लेकर तीन दिन पहले भी चालकों से मारपीट की घटना हुई थी.
ताबड़तोड़ वारदात से लोगों के बीच अपराधियों का भय बढ़ता जा रहा है. महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इधर, गैंगरेप की शिकार विधवा व उसका परिवार सदमे में है. ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सुल्तानपुर गांव में पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, कुख्यात को दबोचने के लिए संभावित ठिकाने पर दबिश दी जा रही है.
फुलवारीशरीफ : प्रखंड के इसाेपुर में एक बार फिर बवाल होने से बचा. एक निजी स्कूल की बस के खलासी की पिटाई के बाद महौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, थानेदार धर्मेंद्र कुमार की तत्परता से बवाल होने से बच गया. पुलिस एक व्यक्ति मो सरवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक होटल संचालक मो सरवर का बेटा मो राजा अपने दो दोस्तों एक निजी स्कूल के बस को रुकवा कर उसमें बैठाना चाहा.
इसका विरोध बस के खलासी धर्मेंद्र ने किया. इससे नाराज मो राजा और उसके दोस्तों ने खलासी की बस से खीच कर सरेशाम जम कर पिटाई कर दी. खलासी को पिटता देख कर स्थानीय लोग जमा हो गये, पर तब तक बदमाश फरार हो गये. घटना के समय बस बच्चों को घर छोड़ कर स्कूल लौट रही थी. खलासी की पिटाई के बाद इसाेपुर में तनाव का महौल बन गया. बड़ी संख्या में लोग मो सरवर के होटल के निकट पहुंचे और हंगामा करने लगे.
सूचना मिलते ही थानेदार धर्मेंद्र कुमार ,एसआई शशि भूषण, एएसआई जेएन सिंह और क्विक मोबाइल के जवान पहुंचे और मामले को शांत कराया. थानेदार ने बताया कि खलासी की पिटाई करने वाले बदमाशों की तलाश की जारी है. पुलिस होटल संचालक मो सरवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें