Advertisement
बिहार की उद्योग नीति का प्रसार करेगा सीआईआई
निवेशकों को करेंगे प्रभावित कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के शिष्टमंडल ने सीएम से की मुलाकात पटना : बिहार की उद्योग नीति का कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) देश भर में प्रचार प्रसार करेगा. साथ ही उद्योग विभाग के साथ पाटर्नरशिप कर निवेश को बढ़ावा देगा. सीआईआई के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को 1, अणे मार्ग स्थित […]
निवेशकों को करेंगे प्रभावित
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के शिष्टमंडल ने सीएम से की मुलाकात
पटना : बिहार की उद्योग नीति का कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) देश भर में प्रचार प्रसार करेगा. साथ ही उद्योग विभाग के साथ पाटर्नरशिप कर निवेश को बढ़ावा देगा. सीआईआई के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी.
सीआईआई के नामित अध्यक्ष और भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने कहा कि बिहार की उद्योग नीति काफी अच्छी है और हमलोग इसका देश भर में प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि निवेशक प्रभावित होकर बिहार में निवेश कर सकें. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया कि सीआईआई उद्योग विभाग के साथ पाटर्नरशिप कर निवेश को बढ़ावा देना चाहता है. साथ ही फूड प्रोसेसिंग और फार्म मशीनरी के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना चाहता है. इसके अलावा सीआईआई उद्योग विभाग से मिलकर विशिष्ट क्षेत्रों में इंवेस्टमेंट मिट का आयोजन करेगा, ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके. सीएम ने उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को आवश्यक निर्देश दिये.
सीआईआई पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन व टीटागढ़ बैगन्स लिमिटेड के एमडी उमेश चौधरी, पूर्वी व उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक नीता करमाकर, सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल और आट्रिरक ग्रुप ऑफ कम्पनिज के को-फाउंडर प्रभात कुमार सिन्हा, सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल के पूर्व चेयरमैन और कल्याणपुर सीमेंट के प्रबंध निदेशक एसपी सिन्हा, सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल के उपाध्यक्ष और टीएल इन्टरप्राइजेज, रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट पटना के एमडी बिनोद खरिया और बिहार स्टेट काउंसिल के हेड रोहित लाल और सीआईआई नई दिल्ली की कार्यकारी निदेशक नीरजा शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement