36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : त्रुटि में सुधार व विलंब शुल्क के साथ यहां करें रजिस्ट्रेशन

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए वेबसाइट खोल दी है. स्कूल व कॉलेजों के प्रधान संबंधित यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए समिति की वेबसाइट पर जाकर छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन विवरणी में आवश्यक सुधार कर सकेंगे. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों का भी विलंब […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए वेबसाइट खोल दी है. स्कूल व कॉलेजों के प्रधान संबंधित यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए समिति की वेबसाइट पर जाकर छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन विवरणी में आवश्यक सुधार कर सकेंगे.
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों का भी विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि यह सुविधा समिति के वेबसाइट https://srsec.bsebbihar.com पर बुधवार से आरंभ कर दी गयी है, जो 14 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी. यदि कोई परीक्षार्थी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2018 के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गये हैं, तो अपने स्कूल अथवा कॉलेज के प्रधान से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
इसके लिए समिति की वेबसाइट पर लॉग-इन, न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों के प्रधानों को रजिस्ट्रेशन फार्म में सुधार आदि के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसके अनुसार ही त्रुटि सुधार अथवा विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
परिवर्तित पैटर्न पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न: नये परीक्षा पैटर्न को लेकर बोर्ड की ओर से छज्जुबाग स्थित हिंदी भवन में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कार्यशाला में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाओं से नये पैटर्न से संबंधित जानकारी राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाने का आह्वान किया. यह आयोजन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सहयोग से किया गया. इसमें संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय, समिति के शैक्षिक निदेशक अखिलेश्वर पांड्या, परीक्षा नियंत्रक योगेश मिश्र, एसके सिन्हा व वरीय पदाधिकारियों ने शिक्षकों को पैटर्न से संबंधित जानकारी दी. कार्यशाला के अंतिम दिन राज्य के छह प्रमंडल सारण, भागलपुर, तिरहुत, कोशी, पूर्णिया व दरंभगा जिलों से आये 134 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए.
टीईटी : गलत प्रश्नों को हटा कर होगी मार्किंग
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में पूछे गये गलत प्रश्नों को हटा कर ही मार्किंग की जायेगी. गलत प्रश्नों के लिए अभ्यर्थियों को अंक नहीं दिया जायेगा. समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने बताया है कि अंतिम दिन तक आपत्तियां प्राप्त की गयी. विशेषज्ञ कमेटी से सभी आपत्तियों की जांच कराया जी रही है. इस क्रम में टीईटी परीक्षा में पूछा गया कोई प्रश्न गलत मिला, तो तो उसे हटा कर ही मार्किंग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें