23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस में ट्रेनिंग सुविधा बढ़ाने और ससमय योजना पूरा करने का लक्ष्य

पटना : बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने पुलिस महकमा में इस वर्ष के लक्ष्य को बताया. कहा कि पुलिस ट्रेनिंग की सुविधाएं बढ़ाने और समय पर सभी योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बड़ी संख्या में सिपाही, […]

पटना : बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने पुलिस महकमा में इस वर्ष के लक्ष्य को बताया. कहा कि पुलिस ट्रेनिंग की सुविधाएं बढ़ाने और समय पर सभी योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बड़ी संख्या में सिपाही, महिला सिपाही समेत अन्य पदों पर पुलिस कर्मियों की बहाली चल रही है.
इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए डुमरांव स्थित बीएमपी-4 और दरभंगा बीएमपी में खासतौर से महिला सिपाही ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है, जिसमें ढाई हजार सिपाहियों की ट्रेनिंग हो सकेगी. इसमें 60 क्षमता वाले क्लास रूम समेत अन्य सभी संसाधन मौजूद होंगे. 93 करोड़ की लागत से छह अन्य ट्रेनिंग सेंटर भी बनाने की योजना है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय भवन, राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी समेत अन्य योजनाओं को भी समय पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक थाना में गाड़ी पर दो चालक के औसत से सिपाही चालकों की नियुक्ति बड़े स्तर पर की जा रही है.
इसके तहत 900 चालक बहाल हो चुके हैं और 736 की बहाली जल्द होने जा रही है. इसके अलावा नौ हजार 900 सिपाहियों और 1714 एसआई की बहाली की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इनके लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि थानों के सुदृढ़ीकरण पर खासतौर से फोकस किया जा रहा है. 2010 से शुरू की गयी इस योजना में अब तक 80 उग्रवाद प्रभावित इलाकों में थाना बनाये जा चुके हैं. शेष 32 स्थानों पर इस वित्तीय वर्ष में थाना भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. 72 आदर्श थाना भी बनाये गये हैं. एक करोड़ की लागत से 39 थाने और 31 ग्रामीण थानों का भी निर्माण हुआ है. पुलिस लाइन में बैरक बनाये गये हैं. सभी थाना में महिला शौचालय का निर्माण करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें