22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ….जब महिला के लिए फरिश्ता बन कर पहुंचे डीआईजी साहब

बिहटा : बिहटा-औरंगाबाद मार्ग के डिहरी गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने महिला को दिनदहाड़े टेंपो से खींच कर सरेराह जानलेवा हमला बोल दिया. वहीं मार्ग से गुजर रहे शाहाबाद के डीआईजी रहमान साहब की नजर उस नजारे को देखा, तो एकाएक गाड़ी से कूद कर अपराधियों पर टूट पड़े, लेकिन चार अपराधी मौके का […]

बिहटा : बिहटा-औरंगाबाद मार्ग के डिहरी गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने महिला को दिनदहाड़े टेंपो से खींच कर सरेराह जानलेवा हमला बोल दिया. वहीं मार्ग से गुजर रहे शाहाबाद के डीआईजी रहमान साहब की नजर उस नजारे को देखा, तो एकाएक गाड़ी से कूद कर अपराधियों पर टूट पड़े, लेकिन चार अपराधी मौके का फायदा उठा कर एक बाइक पर सवार होकर भाग निकलने में सफल रहे.
वहीं एक अपराधी को पिस्तौल और गोली के साथ धर दबोचा. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ गयी. घायल महिला को उठा कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के श्रीवर गोपालपुर निवासी मिथिलेश सिंह का पुत्र धानु कुमार के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि धानु 2009 में अपने गांव के ही लोहा सिंह नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है.
आरोपित के पिता मिथिलेश सिंह श्रीवर स्कूल में शिक्षक हैं. जानकारी के अनुसार रानीतालाब निवासी तुलसी वर्मा की पत्नी सूर्यमणी देवी जेल में बंद बेटे के अपहरणकर्ता के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने के लिए घर से निकली थी.
रानीतालाब से टेंपो पर सवार होकर वह बिहटा की तरफ जा रही थी. इस दौरान बिहटा-अरवल मार्ग में डिहरी गांव के समीप दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया और सरेआम टेंपो से खींच कर उतार मारपीट करने लगे. इसी क्रम में महिला के लिए फरिश्ता बन कर आये शाहाबाद डीआइजी मो रहमान अपनी गाड़ी से डिहरी ऑनसोन जाने के क्रम में वहां पहुंच गये. उन्हें देखते ही सभी अपराधी भागने लगे, लेकिन श्रीवर गोपालपुर, नौबतपुर का अपराधी धानु कुमार लोडेड पिस्तौल और नौ कारतूस के साथ पकड़ लिया.
इस संबंध में बिहटा के थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि सूर्यमणी देवी के बेटेे धर्मेंद्र कुमार का अपहरण बीते पांच महीने पूर्व 24 मई 2017 को कर लिया गया था.
पुलिस ने एक माह बाद 04 जून को उसे मथुरापुर से बरामद किया था. इस मामले में नामजद आरोपित कुख्यात कारू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जो जेल में बंद है. उसके साथ इनका पुराना जमीन विवाद है, जिसका मुकदमा चल रहा है. हमला उसी के लोगों ने महिला की हत्या के लिए किया था.
महिला ने दिया बयान, इन लोगों पर मामला दर्ज : बिक्रम थाना के बघाकोल निवासी करू सिंह, हतसार निवासी कुंदन सिंह, रानीतालाब थाना के शिवपुर निवासी विजेंद्र वर्मा, टुनटुन वर्मा, राघोपुर निवासी धीरज सिंह, बिहटा थाना के डिहरी निवासी पप्पू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें