पटना : नोटबंदी के एक साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राजद और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि काले धन का समर्थन करने वाले काला दिवस मना रहे हैं. भाजपा काला धन विरोधी दिवस मना रहा है.
प्रधानमंत्री का काला धन, भ्रष्टाचार व बेनामी संपत्ति के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बताएं कि इतने दिनों सरकार में रहने के बाद भी उनलोगों ने काला धन पर रोक लगाने के लिए कौन सा कदम उठाया.
मोदी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव शराब माफिया से लाभ लेते रहे हैं. इस मौके पर विधान पार्षद नवल किशोर यादव व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार भी मौजूद थे.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल पहले केंद्र सरकार ने काले धन के खिलाफ अभियान शुरू किया था. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लालू व कांग्रेस बताये कि क्या काले धन के खिलाफ कार्रवाई करना गलत है. देश की जनता नोटबंदी व जीएसटी का समर्थन कर रही है.
जीएसटी से कर चोरी रुकेगी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के पुरोधा हैं. उन्होंने कोई सीख नहीं ली. अपने पूरे परिवार को भ्रष्टाचार में शामिल कर लिया. एक प्रश्न के उत्तर में मोदी ने कहा कि नोटबंदी से देश में टर्निंग प्वाइंट आया. बिहार की राजनीति में भी टर्निंग प्वाइंट आया. उन्होंने कहा कि काला दिवस से भाजपा डरने व घबराने वाली नहीं है. भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
शराब माफिया से लाभ लेते रहे हैं तेजस्वी : मोदी
मोदी ने आरोप लगाया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शराब माफिया से लाभ लेते रहे हैं. उन्होंने अपने आरोप के समर्थन में कागजात भी दिये.
मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री बनने के एक दिन पहले नौ नवंबर, 2015 को एबी एक्सपोर्ट के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था.
फिर भी 12 फरवरी, 2016 तथा 9 फरवरी, 2016 को ओलिव ओवरसीज प्रा. लि. तथा नक्षत्र लि. यश वी ज्वेल लि. के नाम से चेक जारी करते रहे . तेजस्वी यादव ने आयकर अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि सोने व डायमंड की जिन पांच कंपनियों ने 1.1 करोड़ के 5 करोड़ ब्याज मुक्त ऋण के रूप में दिया, उनको मैं नहीं जानता हू.
मोदी ने कहा कि फिर उन कंपनियों के चेक पर उपमुख्यमंत्री रहते उन्होंने कैसे हस्ताक्षर किये. तेजस्वी यादव को अमित कत्याल की कंपनी ट्रेंगिल ट्रेडिंग कंपनी ने 2010 में साढ़े नौ लाख की गाड़ी उपलब्ध करायी. अमित कत्याल लालू प्रसाद के दामाद शैलेश कुमार तथा बेटी मीसा भारती के साथ किंगडम होटल एंड रिसोर्ट प्रा. लि. में 2006 से 2009 तक निदेशक थे.
अमित कत्याल ने तेजस्वी को 30.26 लाख तथा तेज प्रताप को 55.51 लाख कर्ज दिया जिसे बाद में राइट ऑफ कर दिया गया. अमित कत्याल की कंपनी में मीसा भारती को 2.7 लाख ब्रोकेरज दिखाया गया है जिसे बाद में राइट आफ कर दिया गया.