Advertisement
बिहार बोर्ड के शासी निकाय की पहली बैठक में अहम फैसले, क्वेश्चन सेटर्स के मानदेय में वृद्धि
पटना : बिहार बोर्ड के नवगठित शासी निकाय की पहली बैठक में सोमवार को क्वेश्चन सेटर्स की मानदेय वृद्धि समेत अन्य एजेंडे पर सहमति देते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. प्रश्नपत्रों की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से क्वेश्चन सेटर्स के मानदेय में तीन गुणा से अधिक वृद्धि की है. क्वेश्चन सेटर को अब तक तीन […]
पटना : बिहार बोर्ड के नवगठित शासी निकाय की पहली बैठक में सोमवार को क्वेश्चन सेटर्स की मानदेय वृद्धि समेत अन्य एजेंडे पर सहमति देते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. प्रश्नपत्रों की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से क्वेश्चन सेटर्स के मानदेय में तीन गुणा से अधिक वृद्धि की है.
क्वेश्चन सेटर को अब तक तीन हजार रुपये मानदेय दिया जाता था, जिसे बढ़ा कर अब 10 हजार रुपये कर दिया गया है. जबकि क्वेश्चन मॉर्डरेटरों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ा कर 5000 तथा मॉडल क्वेश्चन सेटर्स का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ा कर 4000 हजार रुपये किया गया है.
एजेंसी का जॉब ऑर्डर रद्द : बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन को लेकर मिली शिकायतों की जांच करायी गयी.
अधिकतर शिकायतें सही पायी गयीं. इसमें संबंधित एजेंसी की तकनीकी गलती पायी गयी है. इस पर विमर्श करने के पश्चात कोसी को छोड़ 8 प्रमंडलों के लिए एजेंसी का जॉब ऑर्डर रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में मिली शिकायतों को लेकर एजेंसी को शो कॉज किया गया है.
पोर्टल पर त्रुटि सुधार कर सकते हैं प्रधानाध्यापक : आनंद किशोर ने बताया कि इंटर के रजिस्ट्रेशन में त्रुटियों के सुधार के लिए प्रधानाध्यापकों को अधिकृत किया गया है. 7 से 14 नवंबर तक पोर्टल को लाइव कर दिया जायेगा. उस पर प्रधानाध्यापक सुधार कर सकते हैं.
अपर सचिव समेत कई पदों पर नियुक्ति
आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड में अपर सचिव, संयुक्त सचिव समेत कई पद रिक्त थे, जिन पर नियुक्ति की गयी है. नियुक्ति रोस्टर के अनुसार की गयी है.
इसमें उक्त दो पदों के अलावा परीक्षा नियंत्रक (विविध), उप सचिव (10 पद) के पद शामिल हैं. इनके अलावा अकादमिक परामर्शी के दो पद (एक कला-मानवीकी, एक विज्ञान-गणित), उच्च माध्यमिक के उप निदेशक आइटी, सिस्टम एनालिस्ट व लेखा पदाधिकारी की नियुक्ति 45 से 65 हजार रुपये मानदेय पर की गयी है.
एसके राय की नियुक्ति स्थगित : आनंद किशोर ने बताया है कि बोर्ड में उप निदेशक आइटी (उच्च माध्यमिक) के पद पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं की गयी है. इस पर सुमित कुमार राय की नियुक्ति पर विचार किया गया था, लेकिन अभी इसे स्थगित किया गया है.
मैट्रिक रजिस्ट्रेशन में त्रुटि की शिकायत 9 से 11 तक
इसके अलावा मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन को लेकर स्कूलों द्वारा की गयी शिकायतों को दूर किया जायेगा, ताकि विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की त्रुटि नहीं रहे. मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर है. स्कूलों के प्रधानाध्यापक बोर्ड के पोर्टल पर 9 से 11 नवंबर तक मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में त्रुटि से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इंटर रजिस्ट्रेशन डेटाबेस अपलोड, 14 तक सुधार
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटर के विद्यार्थियों का एजेंसी द्वारा कराये गये रजिस्ट्रेशन का डेटाबेस बोर्ड की वेबसाइट srsec.bsebbihar.com पर अपलोड कर दिया गया है. उससे विद्यार्थियों की विवरणी का मिलान करते हुए प्रधानाध्यापक त्रुटियों में सुधार करेंगे. 8 से 14 नवंबर तक सुधार किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement