Advertisement
छात्रों ने जमकर किया हंगामा, प्राचार्य को घेरा
खुसरूपुर : राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय खुसरूपुर के छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और प्राचार्य नरेंद्र देव यादव का घेराव किया. जानकारी के अनुसार विद्यालय के छात्र पंजीयन सूची अब तक नहीं मिलने से नाराज थे. हंगामे के कारण विद्यालय में देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. प्राचार्य ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों […]
खुसरूपुर : राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय खुसरूपुर के छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और प्राचार्य नरेंद्र देव यादव का घेराव किया. जानकारी के अनुसार विद्यालय के छात्र पंजीयन सूची अब तक नहीं मिलने से नाराज थे. हंगामे के कारण विद्यालय में देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. प्राचार्य ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा कर शांत कराया. बताया जाता है कि विद्यालय के करीब आठ सौ छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पंजीयन सूची बनाने का काम एक निजी एजेंसी को दे रखा हैं. एजेंसी को पंजीयन सूची विद्यालय को उपलब्ध करा देना था. विद्यालय को सूची में व्याप्त त्रुटि को सुधार कर सात नंवबर को बिहार बोर्ड में जाम कराना है. अब तक सूची नहीं आने की सूचना पर छात्र भड़क गये और हंगामा पर उतारू हो गये.
प्राचार्य नरेंद्र देव यादव ने बताया कि पूरे मामले से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अवगत करा दिया गया है. पंजीयन सूची में व्याप्त त्रुटि यदि सुधार नहीं हुई तो छात्रों को भविष्य में काफी परेशानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement