पटना : पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी डाॅ ज्ञानेंद्र कुमार यादव ज्ञानू अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये.
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें सदस्यता दिलायी. भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विधान पार्षद नवल किशोर यादव, सूरजनंदन कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार सहित प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजीव रंजन आदि मौजूद थे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा देश की ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. भाजपा में जमीनी धरातल से उठ कर कोई भी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की तरह प्रधानमंत्री और अमित शाह की तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.
देश में दुसरे ऐसे भी राजनीतिक दल हैं जो नया नेतृत्व खड़ा करने के लिए अपने खानदान की अगली पीढ़ी या संतान के पैदा होने का इंतज़ार करते हैं.