पटना : शराब सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया सप्लायर उपेंद्र कुमार फतुहा थाने से फरार हो गया है. आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. रात भर वह थाने के लॉक अप में रहा. इसके बाद शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे थाने का एक चौकीदार कैंपस में ही उसे शौच कराने […]
पटना : शराब सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया सप्लायर उपेंद्र कुमार फतुहा थाने से फरार हो गया है. आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. रात भर वह थाने के लॉक अप में रहा. इसके बाद शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे थाने का एक चौकीदार कैंपस में ही उसे शौच कराने ले गया, वहां कई सिपाही भी मौजूद थे. बावजूद इसके आरोपित को मौका मिला और वह हथकड़ी के साथ थाना कैंपस से फरार हो गया. इस पूरे मामले में थाना पुलिस की लापरवाही है या फिर जान बूझ कर उसे भगाया गया है, इसकी जांच की जा रही है.
फिलहाल मुंशी दिनेश यादव को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. पुलिस की कस्टडी से आरोपित के फरार होने के बाद फतुहा थाना पदाधिकारियों के निशाने पर आ गया है. इस मामले में आईजी और एसएसपी ने फतुहा थानेदार से बात की है. उसने पूरी जांच रिपोर्ट मांगी है.
फतुहा थाने से कुछ दूरी पर स्थित मिर्जापुर नोहटा इलाके का रहने वाला उपेंद्र शुक्रवार की रात गिरफ्तार हुआ था. उसे एनएच-30 से पकड़ा गया था. वह एक बाइक से देशी शराब की खेप लेकर जा रहा था. तलाशी के दौरान उसके पास से देशी शराब के 100 पाउच बरामद किये गये थे. शराब के साथ ही इसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया था.
देरी से दोपहर बाद दी गयी पुलिस पदाधिकारियों को सूचना
शराब सप्लायर के थाना कैंपस से फरार होने के बाद से वहां मौजूद पुलिस वालों में हड़कंप मच गया. उस वक्त थाना में थानेदार मौजूद नहीं थे. ओडी अफसर और ड्यूटी पर मौजूद दूसरे पुलिसवालों ने काफी देर तक मामले को दबाये रखा. कई घंटे तक सीनियर पुलिस अधिकारियों को इस घटना के बारे में पता भी नहीं था. दोपहर बाद मामले की जानकारी पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान को हुई. उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया. प्रभारी ग्रामीण एसपी पीके मंडल से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. दूसरी ओर एसएसपी मनु महाराज ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. जांच रिपोर्ट के साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस वालों की डिटेल्स थानेदार से मांगी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
ऐसे मामले में एसके पुरी थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर हो चुकी है कार्रवाई
18 अक्तूबर को एसएसपी मनु महाराज के आदेश पर एक बड़ी कार्रवाई हुई थी. एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस वालों के खिलाफ उसी थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी. मामला पटना के एसके पुरी थाना का था. जहां से आकाश शुक्ला नाम का पकड़ा गया शराबी फरार हो गया था. थाना से शराबी के फरार होने के इस मामले की गंभीरता से जांच हुई थी. तीनों पुलिस वालों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा कर दी गयी थी. अब संभावना है कि फतुहा में सामने आयी पुलिसवालों की लापरवाही के खिलाफ भी एसके पुरी थाना की तरह ही बड़ी कार्रवाई की जायेगी.
भारी मात्रा में शराब बरामद, महिला गिरफ्तार : बख्तियारपुर. थाना क्षेत्र के अब्बू मुहम्मदपुर मोहल्ले में बड़े पैमाने पर हो रहे शराब के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की. बरामद देसी शराब जहां झारखंड निर्मित बताये जाते हैं. वहीं अंग्रेजी शराब बेस्ट बंगाल निर्मित है. पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े रेखा देवी नामक महिला को भी गिरफ्तार किया है. वहीं उसका पति वीरेंद्र चौधरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.