22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय घोटाला अरबों में सरकार कराये जांच : लालू

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आठ नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में शौचालय घोटाले की राशि अरबों रुपये तक पहुंच जायेगी. सिर्फ पटना जिला में 13-14 करोड़ का घोटाला सामने आया हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रभार वाले निगरानी विभाग द्वारा चार्जशीट दाखिल […]

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आठ नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में शौचालय घोटाले की राशि अरबों रुपये तक पहुंच जायेगी. सिर्फ पटना जिला में 13-14 करोड़ का घोटाला सामने आया हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रभार वाले निगरानी विभाग द्वारा चार्जशीट दाखिल किया गया है.

अब राज्य सरकार शौचालय घोटाले की जांच पहले अपनी एजेंसी से करावे. श्री प्रसाद ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलौना बना दिया है. यहीं कारण है कि सृजन घोटाले की रफ्तार धीमी है. उन्होंने भविष्यवाणी की कि यह सरकार अब नहीं चलेगी. नीतीश कुमार को भाजपा ने घेर लिया है.

श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि वह कहते थे कि उनके कार्यकाल में जीरो टोलरेंस और भ्रष्टाचार नहीं है. पर उनके कैरियर में सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, मेधा घोटाला, टॉपर्स घोटाला हुआ है. शौचालय घोटाले के जनक और टोला सेवक का पाठ पढ़ानेवाले को जदयू के टिकट पर सासाराम से चुनाव लड़ाया गया था. उन्होेने सांसद आरसीपी सिंह पर भी आरोप लगाये.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि न खायेंगे और न खाने देंगे. तो अमित शाह के बेटे की संपत्ति कैसे इतनी बढ़ गयी. उन्होंने पटना हाइकोर्ट द्वारा शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन की मांग की समर्थन किया.राजद-जदयू के फोटोवार पर लालू प्रसाद ने कहा कि वह तेजस्वी के बाप हैं. उनको वह अच्छी तरह से जानते हैं. नरेंद्र मोदी और खुद उनके साथ लाखों बेटियों ने तस्वीर खींचवायी है.
आठ को लालू खुद उतरेंगे सड़क पर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि आठ नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित काला दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह खुद सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने बताया नोटबंदी और जीएसटी के सवाल पर विभिन्न दलों द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जिनको साथ रहना है वह साथ रहेंगे या दूसरे दल अलग-अलग तरीके से करेंगे.
शंकर चरण त्रिपाठी बने राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने आवास पर सेलटैक्स के पूर्व अपर आयुक्त व ज्योतिष शंकर चरण त्रिपाठी को राजद का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. इस मौके पर त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने ज्योतिष कार्य से त्यागपत्र दे दिया है. अब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें