इसके लिए परीक्षार्थी सुबह 7:00 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में राज्य भर के करीब 26 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.बोर्ड के निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी ब्लू अथवा ब्लैक बॉल पेन लेकर आयेंगे.
इसके अलावा गैजेट वगैरह लेकर आने पर पाबंदी होगी. सीबीएसई के रिजनल ऑफिसर लखन लाल मीणा ने बताया कि राजधानी व भागलपुर स्थित सभी 46 केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा तीन पालियों में संपन्न होगी.