Advertisement
आईजीआईसी में मरीजों को मात्र 20 मिनट में मिल जायेगी एक्स-रे रिपोर्ट
पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान की नयी बिल्डिंग में इमरजेंसी के मरीजों को 20 मिनट में और ओपीडी के मरीजों को एक से डेढ़ घंटे में एक्स-रे रिपोर्ट दी जायेगी. अब मरीजों को इसके लिए पांच से छह घंटा या फिर अगले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मरीजों की सुविधा के लिए […]
पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान की नयी बिल्डिंग में इमरजेंसी के मरीजों को 20 मिनट में और ओपीडी के मरीजों को एक से डेढ़ घंटे में एक्स-रे रिपोर्ट दी जायेगी.
अब मरीजों को इसके लिए पांच से छह घंटा या फिर अगले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मरीजों की सुविधा के लिए यहां डिजिटल और नॉर्मल एक्स-रे की यूनिट भी तैयार की जायेगी. इसके अलावा बुजुर्ग मरीजों के लिए यहां दो अत्याधुनिक एलीवेटर और रैंप तैयार होंगे. आईसीयू कंप्यूटराइज्ड केजुअलटी, ऑपरेशन थियेटर सहित अलग-अलग तरह के वार्ड तैयार किये जायेंगे. अस्पताल प्रशासन की मानें, तो बिल्डिंग निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया है. नये साल में यह सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी.
मरीजों को लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति : आईजीआईसी में आने वाले मरीजों को अब लंबी लाइन और भीड़ से मुक्ति मिलेगी. मरीजों को गंदगी और बदबूदार वार्डों की जगह साफ और आधुनिक अस्पताल की सौगात मिलने वाली है.
अस्पताल की नयी पांच मंजिली ओपीडी बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हा चुका है. अगले माह ही अस्पताल प्रशासन को यूनिट सौंप दी जायेगी. आईजीआईसी के डायरेक्टर डॉ एसएच चटर्जी ने कहा कि ओपन हार्ट सर्जरी, क्लोज हार्ट सर्जरी, एंजियोग्राफी, इसीजी आदि कई तरह की सुविधाएं शुरू कर दी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement