19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस देख गाड़ी छोड़ भागे अपराधी, हथियार बरामद

गाड़ी पर लगा था मुख्य पार्षद का बोर्ड गाड़ी की ट्रक से टक्कर के बाद अपराधियों ने कर दी थी फायरिंग पटना : फतुहा नगर पर्षद के मुख्य पार्षद की बोर्ड लगी उजले रंग की टाटा वेक्सा लक्जरी गाड़ी से बुधवार की रात पुलिस ने हथियार व कारतूस बरामद किया है. यह गाड़ी फतुहा के […]

गाड़ी पर लगा था मुख्य पार्षद का बोर्ड
गाड़ी की ट्रक से टक्कर के बाद अपराधियों ने कर दी थी फायरिंग
पटना : फतुहा नगर पर्षद के मुख्य पार्षद की बोर्ड लगी उजले रंग की टाटा वेक्सा लक्जरी गाड़ी से बुधवार की रात पुलिस ने हथियार व कारतूस बरामद किया है. यह गाड़ी फतुहा के एनएच 30 पर रेल ब्रिज के ऊपर पुलिस को मिली. पुलिस के आने के कारण अपराधी उस गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गये और उनके कुछ हथियार गाड़ी में ही छूट गये. फतुहा फोरलेन पर उक्त गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गयी थी और इसके बाद उसमें सवार अपराधियों ने ट्रक चालक व खलासी पर फायरिंग की थी. इसी फायरिंग को सुन कर गश्ती कर रही पुलिस टीम पहुंची, तो अपराधी अत्याधुनिक हथियार अपने साथ लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की, तो उसमें से दो देसी पिस्तौल, एक रायफल, 32 कारतूस, एक खोखा, एक मैगजीन व दो मोबाइल बरामद किया.
पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि उस गाड़ी में टुनटुन गोप सवार था. उसी ने अपने साथियों के साथ फायरिंग की थी. इसके साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि टुनटुन गोप ने ही हाल में नयी गाड़ी खरीदी है. फतुहा थाने में टुनटुन गोप व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
टुनटुन व अन्य पर प्राथमिकी
पुलिस के अनुसार टुनटुन गोप व अन्य अपराधी बख्तियारपुर से फतुहा की ओर आ रहे थे. लेकिन ये लोग गलत दिशा से आ रहे थे. इसी बीच पटना की ओर से आ रही ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.
इसमें ट्रक का चालक भी घायल हो गया. दुर्घटना में कार में भी सवार लोग आंशिक रूप से घायल हो गये और कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद गुस्साये अपराधियों ने ट्रक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते ही ट्रक का चालक व खलासी वहां से तुरंत ही जान बचा कर भाग निकले. दूसरी ओर फायरिंग की आवाज सुन कर रेल ओवर ब्रिज के ठीक नीचे गश्ती कर रही फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आलाधिकारियों को सूचित कर दिया. पुलिस वहां पहुंची तो कोई अपराधी नहीं मिला और गाड़ी के अंदर से हथियार बरामद कर लिया गया. टुनटुन गोप व अन्य अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें