Advertisement
बिहार : डेंगू का बहाना बनाकर छुट्टी ले रहे लोग कार्यालय व स्कूल में आ रहे आवेदन
पटना : शहर में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. हालांकि इस बीमारी की आड़ में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बहाना बनाकर घर पर आराम करना चाहते हैं. लोगों को थोड़ा भी बुखार आ रहा है तो सीधे अपने अधिकारियों को डेंगू की बात कह कर नाहक ही छुट्टी ले रहे हैं. […]
पटना : शहर में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. हालांकि इस बीमारी की आड़ में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बहाना बनाकर घर पर आराम करना चाहते हैं. लोगों को थोड़ा भी बुखार आ रहा है तो सीधे अपने अधिकारियों को डेंगू की बात कह कर नाहक ही छुट्टी ले रहे हैं.
इस बात का खुलासा स्कूल-काॅलेजों व सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में आये छुट्टी के आवेदन के बाद हुआ है. सबसे अधिक स्कूल व सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी डेंगू बीमारी के नाम पर छुट्टी के लिए आवेदन कर रहे हैं. अभी हाल ही में पटना के एक प्राइवेट स्कूल से 30 बच्चों ने डेंगू के नाम पर छुट्टी ली है. इसके अलावा पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, सचिवालय, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, पुल निर्माण निगम, रेलवे आदि कई संस्थानों में डेंगू की बीमारी के नाम पर छुट्टी के आवेदन आने का सिलसिला जारी है.
42 लाख की आबादी, नाम मात्र मरीज : पटना शहर की करीब छह लाख और पूरे पटना जिले की करीब 42 लाख आबादी है. इतनी बड़ी आबादी के बीच जिले भर में करीब 300 और पूरे राज्य में करीब 850 डेंगू के मरीज चिह्नित किये गये हैं. जबकि डेंगू के नाम पर 20 हजार से अधिक लोगों ने छुट्टी के आवेदन दिये हैं. आवेदन में कोई डेंगू की लक्षण की बात कह रहा तो कोई डेंगू होने की आशंका जाहिर कर रहा है. कई लोग डेंगू के सीजन के चलते जांच कराने के लिए छुट्टी मांग रहे हैं.
मेडिकल सर्टिफिकेट भी कर रहे जमा : डेंगू के नाम पर छुट्टी लेने वाले लोग मेडिकल सर्टिफिकेट भी बना कर जमा कर रहे हैं. बताया गया कि सरकारी अस्पतालों से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के बाद आधिकारिक तौर पर उनकी छुट्टी पर मुहर भी लग जाती है. सूत्रों की मानें तो एक से डेढ़ हजार रुपये खर्च कर डेंगू का सर्टिफिकेट बनाने का काम चल रहा है. ऐसे में लोग आसानी से बीमारी का सर्टिफिकेट बना कर जमा करा देते हैं.
सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच की मुफ्त व्यवस्था : मंत्री
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजधानी समेत राज्य भर में डेंगू और चिकनगुनिया से हो रही मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों एवं सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच की मुफ्त व्यवस्था की गयी है.
मेडिकल कॉलेजों एवं सदर अस्पतालों में जांच और इलाज के साथ अलग वार्ड बनाये गये हैं. छह मेडिकल कॉलेजों एवं आरएमआरआई को सेंटिनल सर्विलांस हाॅस्पिटल घोषित किया गया है. अगर डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं, तो वैसे मरीजों को मुफ्त सरकारी एंबुलेंस से नजदीक के सेंटिनल सर्विलांस हाॅस्पिटल भेजने की व्यवस्था की जाये. पीएमसीएच में 20 एवं अन्य अस्पतालों में 10-10 बेड और सदर अस्पतालों में अलग से पांच-पांच बेड का विशेष डेंगू वार्ड बनाया गया है.
बढ़ रहा डेंगू और स्वास्थ्य मंत्री कर रहे शिमला में सैर: कादरी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने पटना के दयानंद स्कूल के तीस छात्रों और शिक्षकों को एक साथ डेंगू से ग्रसित होने की घटना की कड़ी निंदा की है. वहीं राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अपने विभाग की जिम्मेदारी छोड़ हिमाचल प्रदेश के शिमला में सैर कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement