पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित गुरु नानक निस्काम सेवा जत्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान निस्काम सेवा जत्था ने तख्त हरिमंदिर साहिब के फेज-2 के कार्य प्रारंभ करने, सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारियों तथा राजगीर स्थित गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार के संबंध में अपना प्रस्ताव उनके समक्ष रखा.
उनके द्वारा बताया गया कि 350वें प्रकाश पर्व के समापन समाराेह के उपरांत तख्त हरिमंदिर साहिब के फेज–2 का कार्य
प्रारंभ किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में भाई माेहिंदर सिंह के अलावे भाई इंद्रजीत सिंह, भाई परमजीत सिंह, सुमित सिंह कलसी, विजय कपूर, भूपेंद्र सिंह शामिल थे. इस अवसर पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा भी उपस्थित थे.