Advertisement
जागा निगम, होने लगी घाटों पर सफाई
अभियान. रंग लायी प्रभात खबर की मुहिम, फिर से सुंदर दिखने लगे गंगा के घाट पटना : प्रभात खबर लगातार गंगा घाटों गंदगी पर अभियान चला रहा है. छठ के बाद घाटों की हुई बदहाली की रिपोर्ट फोटो सहित प्रकाशित की जा रही है. तीन दिनों के अभियान के बाद नगर निगम ने घाटों की […]
अभियान. रंग लायी प्रभात खबर की मुहिम, फिर से सुंदर दिखने लगे गंगा के घाट
पटना : प्रभात खबर लगातार गंगा घाटों गंदगी पर अभियान चला रहा है. छठ के बाद घाटों की हुई बदहाली की रिपोर्ट फोटो सहित प्रकाशित की जा रही है. तीन दिनों के अभियान के बाद नगर निगम ने घाटों की सफाई का काम शुरू कर दिया है. जिन घाटों पर नियमित लोग पूजन के लिए आते रहते हैं.
उन पर दिन में दो बार सफाई की जा रही है. मंगलवार को नगर निगम के बांकीपुर अंचल की ओर से कई घाट साफ किये गये. सबसे पहले प्रभात खबर ने काली घाट की बदहाली की प्रकाशित की गयी थी, तो निगम ने टीम ने घाटों को साफ ही नहीं किया, बल्कि उस घाट की धुलाई भी की गयी. इसके अलावा अाने वाले दिनों में भी घाट को साफ रखने के लिए निगम के अधिकारियों ने सफाई निरीक्षक को साफ किया. काली घाट के अलावा कदम घाट व पटना कॉलेज घाट भी साफ किये गये.
गंगा के घाटों पर सफाई नियमित की जायेगी. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भी नौ घाट तैयार किये जाने हैं. वैसे जिन घाटों पर लोग नियमित स्तर पर आते हैं. उनकी सफाई की जायेगी. बुधवार को भी भद्र घाट से लेकर महावीर घाट साफ किये जायेंगे. इसके साथ ही कई घाटों पर नियमित सफाई के लिए मजदूरों को रखा जायेगा. काली घाट व गांधी घाट पर फिलहाल पांच मजदूर रखे गये हैं.
गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लगातार मुहिम चलायी जा रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसकी अनदेखी से यह मुहिम फेल होता दिख रहा है. प्रशासनिक लापरवाही से गंगा लगातार मैली हो रही है. इसमें पूरे शहर के नालों का गंंदा पानी गिरने के अलावा नदी से जुड़ा कोई पर्व समाप्त होता है तो घाटों पर होने वाला कचरा भी गंगा को मैली कर देता है.
छठ के बाद गंगा किनारे घाटों पर कुछ इसी तरह का हाल बना है. छठ के पांच दिन बीतने के बाद भी अब तक कई घाटों पर जहां-तहां गंदगी पसरी हुई है. मंगलवार को पटना सिटी के तीन घाट महावीर घाट, नौजर घाट व कॉलोनी घाट की पड़ताल की गयी. ये तीन घाट भी निगम और प्रशासन की अनदेखी का शिकार दिखे. पेश है घाटों की लाइव रिपोर्ट…
सबसे बड़ा घाट महावीर घाट है. यह घाट मेयर सीता साहू के वार्ड क्षेत्र में आता है. यहां छठ करने वालों की काफी भीड़ रहती है. आस पास मंदिर होने के कारण आम दिनों में भी सुबह शाम भीड़ लगी रहती है. छठ के बाद से ही इस घाटों पर काफी कचरा पसरा हुआ है. निगम की ओर से कचरा उठाव के बाद भी घाट पर काफी गंदगी है. पूजा सामग्रियों के बचे पदार्थ व मूर्ति तट पर और नदी में तैरते नजर आ रहे हैं.
काॅलोनी घाट काफी ग्रामीण परिवेश वाला है. छठ के बाद घाट की सफाई नहीं की गयी. इसके अलावा छठ के बाद लोगों ने इस घाट पर शौच करना भी शुरू कर दिया है. गंगा एक्सप्रेस वे के लिए बनाये के पायों के पास ही ग्रामीणों ने उपले पाथना शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement