Advertisement
सेंटअप परीक्षा से पहले परीक्षकों को ट्रेनिंग देगा बिहार बोर्ड
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आगामी मैट्रिक जांच परीक्षा (सेंटअप एक्जाम) के पूर्व सभी परीक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी. मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके अलावा इससे संबंधित कई अन्य […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आगामी मैट्रिक जांच परीक्षा (सेंटअप एक्जाम) के पूर्व सभी परीक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी. मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इसके अलावा इससे संबंधित कई अन्य अहम फैसले भी लिये गये. समिति के अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रेशन में विद्यालय को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क एजेंसी को नहीं देना है. साथ ही साथ यदि उन्हें कठिनाइयां आती हैं तो इसकी शिकायत समिति की वेबसाइट पर जाकर करें.
अनुमंडल में ही बनाये जायेंगे परीक्षा केंद्र
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने माध्यमिक शिक्षक संघ को आश्वस्त कराया है कि छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए छात्राओं के लिए इंटर के परीक्षा केंद्र मैट्रिक परीक्षा की तरह ही उनके अनुमंडल में ही बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि परीक्षकों के पारिश्रमिक का भुगतान पूर्व की तरह मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन के अंतिम दिन करने की व्यवस्था की जायेगी.
शिक्षकों की सूची देगा संघ
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रत्येक जिलों से विषयवार दक्ष एवं अनुभवी शिक्षकों की सूची अगले दो दिनों के अंदर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को उपलब्ध करायेगा.
उन्होंने कहा कि चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 5 से 7 नवंबर तक पटना में तीन दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जायेगा.
पटना में प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को परीक्षा के नये पैटर्न के साथ-साथ मूल्यांकन की भी ट्रेनिंग दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement