Advertisement
जन समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव
फुलवारीशरीफ : ग्रामसभा व मोहल्लासभा अभियान समिति के तत्वावधान में ग्राम महामानों (धनुकी), पंचायत सकरैचा के सैकड़ों निवासियों ने वार्ड सदस्य, जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यालय का घेराव किया. विदित हो कि एक माह पूर्व 17 सितंबर को इस गांव के लोग ग्रामसभा की बैठक करके बुनियादी समस्याओं का प्रस्ताव पारित कर समाधान […]
फुलवारीशरीफ : ग्रामसभा व मोहल्लासभा अभियान समिति के तत्वावधान में ग्राम महामानों (धनुकी), पंचायत सकरैचा के सैकड़ों निवासियों ने वार्ड सदस्य, जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यालय का घेराव किया. विदित हो कि एक माह पूर्व 17 सितंबर को इस गांव के लोग ग्रामसभा की बैठक करके बुनियादी समस्याओं का प्रस्ताव पारित कर समाधान के लिए एक आवेदन प्रखंड पदाधिकारी को सौंपा था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बाध्य होकर इस गांव के लोंगों ने छह सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.
लोगों ने बताया कि नली की समस्या, गली की समस्या, पीने के पानी का अभाव, बिजली के खंभे का अभाव, 30-35 घर के लोंगों को घर से निकलने के लिए आम रास्ता का अभाव, सार्वजनिक शौचालय का अभाव जैसी बुनियादी समस्याओं से इस गांव के लोग आज भी बुरी तरह से प्रभावित हैं.इस संगठन के राष्ट्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी ई बीरेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य मांगों का मांग पत्र प्रखंड पदाधिकारी को सौंपा.
छह सूत्री मांगों को विकास पदाधिकारी ने पढ़ने के बाद जांचोपरांत प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही ग्रामसभा की बैठक बुलाने की बात कही जिसमें वे खुद उपस्थित होकर समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे.
मौके पर घेराव का साथ देने के लिए समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश यादव, प्रदेश सचिव सीमा पांडेय, आकाश सुमन, रविंद्र कुमार, साकेत यादव, कमलेश कुमार, इंदु देवी (पूर्व वार्ड सदस्य), पूनम देवी, मालो देवी, नीलम देवी, रजिया देवी, विजु चौधरी, अखिलेश यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी (युवा) के अलावा सैकड़ों लोग घेराव में शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement