Advertisement
सृजन के आरोपितों को 13 तक हिरासत में रखने का आदेश
पटना : सीबीआई की पटना स्थित विशेष कोर्ट ने सोमवार को भागलपुर के सृजन घोटाला में जेल में बंद 17 आरोपियों की रिमांड अवधि 13 नवंबर तक बढ़ा दी है. विशेष मजिस्ट्रेट गायत्री कुमारी की कोर्ट में सभी आरोपितों को पेश किया गया. सीबीआई का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने सभी आरोपितों की न्यायिक […]
पटना : सीबीआई की पटना स्थित विशेष कोर्ट ने सोमवार को भागलपुर के सृजन घोटाला में जेल में बंद 17 आरोपियों की रिमांड अवधि 13 नवंबर तक बढ़ा दी है. विशेष मजिस्ट्रेट गायत्री कुमारी की कोर्ट में सभी आरोपितों को पेश किया गया.
सीबीआई का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत की अवधि 13 नवंबर तक बढ़ा दी. पेशी के बाद सभी को पुलिस हिरासत में भागलपुर जेल भेज दिया गया. दूसरी ओर इसी मामले में जेल में बंद सुधांशु कुमार दास, विजय कुमार गुप्ता और अशोक कुमार अशोक की जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई. सीबीआई की विशेष अदालत ने तीनों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीअाई को केस डायरी उपलब्ध कराने के लिए रिमाइंडर जारी किया.
सीबीआई के वकील ने तीनों आरोपितों की जमानती आवेदन का लिखित तौर पर विरोध किया. इसी मामले में जेल में बंद पंकज कुमार झा की ओर से जमानत आवेदन दाखिल किया गया. सीबीआई की विशेष कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement