Advertisement
पटना :प्रकाशोत्सव पर प्रभातफेरी पहुंची बाल लीला व कंगन घाट
गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर पांच दिनों की प्रभातफेरी आरंभ पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 549 वें प्रकाश उत्सव समारोह की शुरुआत रविवार को प्रभातफेरी से हो गयी. प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह चार नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में […]
गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर पांच दिनों की प्रभातफेरी आरंभ
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 549 वें प्रकाश उत्सव समारोह की शुरुआत रविवार को प्रभातफेरी से हो गयी. प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह चार नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा.
इस दिन विशेष दीवान सजेगा. रविवार की सुबह पंज प्यारे के अगुआई में धार्मिक नारों के साथ प्रभातफेरी तख्त श्री हरिमंदिर साहिब से निकल कर गुरुद्वारा कंगन घाट गयी, वहां दर्शन कर झाऊगंज से चौक होते हुए गुरु गोविंद सिंह पथ के रास्ते बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा पहुंची.
यहां से फिर तख्त साहिब लौटी. सोमवार को प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर गुरुद्वारा गुरु के बाग जायेगी. प्रभातफेरी का समापन दो नवंबर को होगा. इसके अगले दिन तीन नवंबर को झुलते निशान साहिब के साथ गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. चार नवंबर को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा.
पटना : श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा, फ्रेजर रोड में रविवार को भी भजन-कीर्तन और अरदास हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 4.30 बजे सुखमणि साहब के पाठ से हुई . सुबह 10 बजे से भजन- कीर्तन और अरदास शुरू हुआ. गुरुवाणी का गायन करने के लिए भाई सत्येंद्र सिंह व हरेंद्र सिंह, सरहिंद वाले और भाई राजेंद्र सिंह व साथी, जालंधर वाले बुलाये गये थे.
प्रचारक व कथावाचक ज्ञानी बलविंदर सिंह जी गुरुद्वारा दुखनिवारण, लुधियाना से आये थे. इस अवसर पर 25 बच्चे -बच्चियों ने गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग भी सुनाये. गुरू ग्रंथ साहिब के सामने समाज में सुख शांति के लिए अरदास की गयी. उसके बाद गुरू का अटूट लंगर बांटा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement