बैठक में नोटबंदी एवं जीएसटी के दुष्परिणामों पर चर्चा की गयी. बैठक में विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों ने राजद सुप्रीमो को बताया, वो अपने केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर एक नवंबर तक यह बता देंगे कि उनका दल किस तरह इसमें शामिल होगा.
बैठक में कांग्रेस के जनार्दन शर्मा, एचके वर्मा, समाजवादी पाटी के संजय कुमार ठाकुर, जेडीयू (शरद गुट) के राजेंद्र सिंह यादव, मो सोएब आलम, सीपीआइ के सत्यनारायण सिंह, जब्बार आलम, राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित कई अन्य नेता शामिल थे.