समापन समारोह 21 दिसंबर से 26दिसंबर तक मनाया जायेगा. मुख्य समारोह 25 दिसंबर को होगा. पूर्व में प्रस्तावित 90 एकड़ के बदले अब एक सौ एकड़ भूमि में टेंट सिटी व वाहन पार्किंग का निर्माण बाईपास में चयनित भूमि पर होगा. इसके लिए कार्य भी आरंभ हो गया है. किसानों को मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया एक नवंबर से आरंभ कर दीजिए. जिलाधिकारी ने प्रस्तावित टेंट सिटी स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत वहां का निरीक्षण शनिवार को किया. जिलाधिकारी ने बताया कि बाईपास टेंट सिटी में लगभग 50 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जायेगी.
Advertisement
समापन समारोह: डीएम ने की बैठक, दिया निर्देश, निर्माण प्रक्रिया आरंभ, गुरुपर्व से संबंधित काम नबंबर तक करंे फाइनल
पटना सिटी: देखिए समय कम है. नवंबर के अंतिम सप्ताह तक कार्य फाइनल करें. वाटर प्रूफ टेंट सिटी हो. बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं हो. इसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाएं. कुछ इसी तरह का निर्देश शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग के अधिकारियों को दिया. दरअसल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के […]
पटना सिटी: देखिए समय कम है. नवंबर के अंतिम सप्ताह तक कार्य फाइनल करें. वाटर प्रूफ टेंट सिटी हो. बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं हो. इसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाएं. कुछ इसी तरह का निर्देश शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग के अधिकारियों को दिया. दरअसल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी प्रशासन ने आरंभ कर दी है.
समय सीमा में दायित्वों काे करें पूरा
जिलाधिकारी ने बैठक के दरम्यान अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय -सीमा के अंदर दायित्वों का निर्वहन करें. टेंट सिटी आने वाले मार्ग को दुरुस्त करने, जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बोरिंग कराने का भी दायित्व दिया. बैठक व निरीक्षण में एसडीओ योगेंद्र सिंह, एएसपी हरि मोहन शुक्ला, विद्युत विभाग के साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रकाश पर्व के समापन समारोह को उत्कृष्ट बनाने हेतु जिला स्तर पर कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा जिला स्तर पर कोषांग का गठन कर कार्यों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement