इसके बाद मुखराम चौहान और चंद्रशेखर पासवान के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. करीब एक घंटा तक घमसान मचा रहा. बाद में भदौर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, जख्मी प्रवीण कुमार, डब्ल्यू पासवान, नवीन पासवान, विनोद पासवान तथा विकास कुमार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.
भदौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जमीन से ग्रामीणों को आने-जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने मौके पर जाकर बंद रास्ते को खोला. इसके बाद ग्रामीण उस रास्ते से आ जा रहे थे. इसी विवाद को लेकर बात बढ़ी है. मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें एक दर्जन से ऊपर लोगों को नामजद किया गया है.