इनमें प्रमुख है मेघदूत योजना बीज वाहन- विकास वाहन, टेली वेदर सूचना, जैविक कोरिडोर , मुर्गी विकास योजना प्रमुख हैं. विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नौ नवंबर को कृषि रोडमैप का लांचिंग प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद पहली बार बिहार आ रहे हैं. मालूम हो कि श्री कोविंद बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं.
Advertisement
आयोजन की तैयारी में जुटा कृषि विभाग, राष्ट्रपति नौ नंवबर को लांच करेंगे प्रदेश का कृषि रोडमैप
पटना : राज्य के तीसरे कृषि रोडमैप का शुभारंभ राष्ट्रपति नौ नवंबर को समारोहपूर्वक करेंगे. ज्ञान भवन के बापू हॉल में मुख्य समारोह होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित अनेक मंत्री और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद करेंगे. कृषि विभाग समारोह की तैयारी में जुट गया […]
पटना : राज्य के तीसरे कृषि रोडमैप का शुभारंभ राष्ट्रपति नौ नवंबर को समारोहपूर्वक करेंगे. ज्ञान भवन के बापू हॉल में मुख्य समारोह होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित अनेक मंत्री और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद करेंगे. कृषि विभाग समारोह की तैयारी में जुट गया है.
तीसरा कृषि रोड मैप जो 2017 से लेकर 2022 तक के लिए है इस पर 1.53 लाख करोड़ खर्च होगा. कृषि सहित एक दर्जन विभागों को कृषि रोडमैप से जोड़ा गया है. कृषि रोडमैप के साथ- साथ कृषि व पशुपालन से जुड़े आधा दर्जन अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement